पटना: लगातार हो रही बाारिश से उत्तर बिहार की नदियां उफान मारने लगी है. नदियों के उफान (Bihar Flood) की वजह से कई जिलों में बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर चुका है. इस बीच, कोरोना से छुटकारा का एकमात्र उपाय टीकाकरण (Vaccination in Bihar) है. ऐसे में जीविका दीदी (Jeevika Didi) घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के बारे में न सिर्फ जागरूक कर रही हैं, बल्कि पंचायत के हर गांव में हर घर तक जीविका दीदी पहुंच रही हैं.
यह भी पढ़ें-पूर्णिया: पूरे बिहार में लागू होगी 'दीदी की रसोई' की सेवाएं, सीएम नीतीश खुद हैं मुरीद
ऐसे...हर घर तक पहुंच रही जीविका दीदी
एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, पटना जिले के घोसवारी प्रखंड में, जहां मोहनपुर ग्राम टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने के लिए जीविका दीदीयों को बाढ़ के पानी से गुजरना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग और जीविका दीदीयों की टीम इस चुनौती को पार कर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण करने का काम कर रही है.
जिलाधिकारी ने की तारीफ
जिलाधिकारी ने इस लोगों की तारीफ की है और इस तरह की प्रेरणा से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की बातें कही हैं. जिला मुख्यालय से दूरस्थ, विकट परिस्थिति में जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण टीम पहुंच रही है.