पटना: बिहार की राजधानी पटना में प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदिओंने पटना के गांधी मैदान से राज भवन मार्च निकाला. अपनी 10 सूत्री की मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी राज भवन मार्च में शामिल हुई. लगातार अपनी मांगों को लेकर जीविका दीदी प्रदर्शन करती रही हैं.
जीविका दीदियों ने निकाला राजभवन मार्च :पटना के गांधी मैदान से राज भवन जाने के लिए निकली जीविका दीदियों को जेपी गोलंबर पर ही पुलिस प्रशासन ने रोक दिया. पुलिस प्रशासन और जीविका दीदी के बीच इस दौरान काफी नोक झोंक हुई. इन लोगों का कहना है कि हम लोगों की मांगों को अगर पूरा नहीं किया जाता है तो सरकार की इस बार ईंट से ईंट बजा देंगे. इन लोगों की मांग है कि सभी जीविका कैडर को नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र दिया जाए.
नियमित वेतनमान की मांग : प्रदर्शन के दौरान जीविका दीदियों ने अपनी 10 सूत्री मांग सरकार के समक्ष रखी. इसके तहत वेतनमान 25 से 30 हजार रुपये महीना तय करने की मांग की. साथ ही उनलोगों ने कहा कि स्थायी रूप से 60 साल के लिए नौकरी दी जाए. वहीं काम से हटाने की धमकी पर रोक लगे और धमकी देने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो. प्रखंड स्तर पर काम करने वाले कैडर का मानदेय 18000 तय किया जाए. सभी दीदी को भ्रमण के लिए 4000, 3000, 2000 और 1000 यात्रा भत्ता दिया जाए.