बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीविका दीदी तैयार कर रही है कोरोना संक्रमण से बचने का हथियार, सबके मुख पर होगा मास्क: श्रवण कुमार - बिहार में फ्री में मास्क

संक्रमण काल में जीविका दीदी मास्क बना रही हैं. जिला प्रशासन की ओर से मास्क की आपूर्ति की जिम्मेदारी जीविका दीदीयों को दी गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

bihar
bihar

By

Published : May 16, 2021, 5:48 PM IST

पटना:बिहार के गांवों में रहने वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा सभी घरों में छह-छह मास्क का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में इन मास्क को बनाने की जिम्मेदारी जीविका की महिलाओं को दी गई है. ग्रामीण इलाकों में राज्य की जीविका समूह के द्वारा मास्क बनाने के काम के अलावा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक तकरीबन दो करोड़ मास्क जीविका समूह के द्वारा बनाया जा चुका है. जिसे पंचायती राज विभाग और अन्य विभागों को बेचा गया है. इसके अलावा जीविका समूह के द्वारा ग्रामीण इलाकों में इस भयंकर महामारी के लक्षण और बचाव के बारे में जीविका दीदीयां बता रही हैं.

देखें रिपोर्ट...

गौरतलब है कि इस बार महामारी सिर्फ शहरी इलाके नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी अपना पूरी तरह से फैला रहा है और ग्रामीण इलाकों में भी लोग कोरोना के शिकार हो रहे हैं और उनकी मौत भी हो रही है.

ये भी पढ़ें:पूर्व सांसद विजय सिंह यादव का निधन, सीएम नीतीश समेत कई नेताओं ने जताया शोक

विकास समूह के द्वारा मास्क बनाने और जागरुकता अभियान चलाने के अलावा दीदी की रसोई भी चलाई जा रही है. दीदी की रसोई के जरिए अस्पतालों में मरीजों को खाना पहुंचाया जा रहा है. दीदी की रसोई राज्य के तकरीबन 10 जिलों के अस्पतालों में चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details