पटना:बिहार के गांवों में रहने वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा सभी घरों में छह-छह मास्क का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में इन मास्क को बनाने की जिम्मेदारी जीविका की महिलाओं को दी गई है. ग्रामीण इलाकों में राज्य की जीविका समूह के द्वारा मास्क बनाने के काम के अलावा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक तकरीबन दो करोड़ मास्क जीविका समूह के द्वारा बनाया जा चुका है. जिसे पंचायती राज विभाग और अन्य विभागों को बेचा गया है. इसके अलावा जीविका समूह के द्वारा ग्रामीण इलाकों में इस भयंकर महामारी के लक्षण और बचाव के बारे में जीविका दीदीयां बता रही हैं.