पटना: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Minister Jeevesh Kumar Mishra)ने कहा कि जातीय जनगणना का मामला केन्द्र सरकार (Central Government) का है. इस पर केंद्र सरकार ही जवाब देगी. साथ ही उन्होंने कल से शुरू हो रहे विधान सभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) पर भी अपनी बात रखी. मंत्री ने कहा कि सदन में जनहित से जुड़े मामले को लेकर जो सवाल विपक्ष का होगा, निश्चित तौर पर सरकार उसका जवाब देगी. उसकी तैयारी सरकार ने पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ें-जिसकी जितनी जनसंख्या भारी, मिले उसे उतनी हिस्सेदारी: मांझी
'सदन में जनहित से जुड़े मामले को लेकर जो सवाल विपक्ष का होगा निश्चित तौर पर सरकार उसका जवाब देगी और उसकी तैयारी सरकार ने पूरी कर ली है. हम चाहते हैं कि विपक्ष जनहित से जुड़े मुद्दे को सदन में उठाये. सरकार ऐसे मुद्दे पर काम भी करती है और संज्ञान भी लेती है.': जीवेश कुमार मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर आर-पार: केंद्र के फैसले के विरोध में नीतीश कुमार, बोले- पुनर्विचार करना चाहिए