पटना: चुनाव के बाद हुई कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर से गिरिराज सिंह के ट्वीट ने बिहार की राजनीति में हलचल तेज कर दी है. इफ्तार पार्टी को लेकर गिरिराज के ट्वीट पर तमाम विपक्षी नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. मांझी ने कहा कि पर्व-त्योहार में राजनीति नहीं होती. हमलोग होली में भी मिलते हैं. नीतीश कुमार का बड़प्पन है कि हमारे बुलाने पर वो आये. हम भी उनके बुलाने पर जाते हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि गिरिराज सिंह एक धर्म में बंधकर उसकी बात कर रहे हैं. हिंदुस्तान एक धर्म में बंधा हुआ नहीं है. सभी धर्मों का आदर करने वाला यह सेक्युलर देश है. ये लोग एक धर्म का नाम लेकर देश के सेक्युलरिज्म से खिलवाड़ कर रहे हैं. मांझी ने कहा कि पर्व-त्योहार में राजनीति नहीं होती. हम लोग होली में भी मिलते हैं. हम भी नीतीश कुमार के बुलाने पर जाते हैं.
कई मुद्दों पर नीतीश कुमार से एकमत
वहीं, नीतीश कुमार से नजदीकी के सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कई मुद्दे हैं जिनपर हमारी राय एक है. जैसे- धारा 370, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर हम और नीतीश कुमार एकमत हैं. जबकि एक ही गठबंधन में होते हुये इन मुद्दों पर भाजपा और जदयू की राय अलग है.