पटना: आरजेडी के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है या किसी और वजह से इसकी जांच की मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शहाबुद्दीन की मौत मामले को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से न्यायिक जांच की मांग की है. साथ ही राज्य सरकार से उनकी अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें
न्यायिक जांच की मांग
शहाबुद्दीन की मौत के बाद सियासत तेज हो गई है. लगातार उनकी मौत पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. राजद के साथ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी लगातार मौत पर सवाल खड़ा कर रहा है. जीतन राम मांझी की मांग पर पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि शहाबुद्दीन की मौत पर कोई ना कोई राज है. इसका पर्दाफाश होना चाहिए. इसलिए हमारे नेता ने पीएम मोदी और गृह मंत्री के साथ अरविंद केजरीवाल से न्यायिक जांच की मांग की है.