पटना:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आज से जेईई मेंस की परीक्षा ली जा रही है. इसके लिए राजधानी पटना में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि कई राज्यों की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए इस परीक्षा को टालने के लिए विरोध किया जा रहा था. इसके बावजूद जेईई मेंस की परीक्षा शुरू हो गई.
परीक्षा देने जाते परीक्षार्थी बता दें कि पूरे बिहार में 43 केंद्रों पर आज से जेईई मेंस का परीक्षा शुरू हो गई है. जिसमें पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा और गया शहर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जेईई मेंस की परीक्षा आज से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगी. जिसमें पूरे भारत में 630 केंद्रों पर 858000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर परीक्षा केंद्र पर काफी सतर्कता बरती जा रही है. परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन के लिए भी तमाम उपाय किए गए हैं.
संवाददाता कुंदन कुमार की रिपोर्ट परीक्षा केंद्र पर जाने में नहीं हुई दिक्कत
परीक्षा केंद्र पर अपने परीक्षार्थी को एग्जाम दिलवाने आए अभिभावक सुशील कुमार ने कहा कि इस तरह के परीक्षा को स्थगित नहीं करना चाहिए था. अगर ऐसा होता तो स्टूडेंट्स का 1 साल बर्बाद हो जाता. केंद्र और राज्य सरकार ने जिस तरह से इस परीक्षा की शुरुआत करवाई है, वो स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए अच्छा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई. परीक्षा केंद्र पर इंतजामों को लेकर भी उन्होंने संतोष जताया और कहा कि जिला प्रशासन भी कई जगहों पर लोगों को परीक्षा केंद्र पर आने में मदद कर रहे हैं.
परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन को गाइडलाइन जारी
राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन को 31 अगस्त को ही एक गाइडलाइन जारी किया गया था, जिसमें कहा गया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्कता बरतें.