बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JEE Main 2023: : बिहार के 30 शहरों में JEE Main की परीक्षा आज से, एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर - JEE Main Exam in Bihar

JEE Main 2023 बिहार के 30 शहरों में JEE Main की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा एक फरवरी तक चलेगी. इस बार परीक्षा में बिहार से लगभग 48 हजार से परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. जिनमें करीब 19 हजार छात्र छात्राओं ने अपना सेंटर पटना दिया है.

जेईई मेन परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा

By

Published : Jan 24, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 9:45 AM IST

पटना:जेईई मेन परीक्षा(JEE Main Exam) आज से शुरू हो रही है. परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे और दोपहर तीन बजे तक होगी. सुबह की पाली में सात बजे से साढ़े 8 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा, जबकि तीन बजे वाली पाली में एक बजे से ढाई बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. आइये जानते हैं परीक्षा के ड्रेस कोड समेत जरूरी बातें.

ये भी पढ़ें:JEE Main 2023: 12वीं में है 75% से कम नंबर तो IIT-NIT में नहीं मिलेगा एडमिशन, पुराने नियमों की एंट्री

30 शहरों में JEE Main की परीक्षा आज से: इस बार जेईई मेन परीक्षा बिहार के 30 जिलों में आयोजित की जाएगी. पटना में 25 से अधिक शहरों में केन्द्र बनाए गए है. इस बार 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड पर दिए गए समय पर सेंटर पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे समय पर एग्जाम सेंट पर पहुंचे.

एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर:अपने जेईई मेन एडमिट कार्ड का रंगीन और ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट लें. एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो और हस्ताक्षर सहित सभी जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए. एडमिट कार्ड पर लगी फोटो के सत्यापन के लिए अपनी आईडी साथ लाएं. परीक्षा केंद्र पर हैंडबैग, मोबाइल फोन या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं होगी. आपके पास कोई भी प्रतिबंधित सामान न हो इसकी जांच कर लें.

इन नियमों का पालन करना जरूरी:छात्राएं कम हील वाली सैंडल ही पहनें, बंद फुटवियर जैसे जूते पहनने से बचें. साथ ही, आधी बाजू के कपड़े पहनें, फुल बाजू के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है. अपने साथ पानी, हैंड सेनिटाइजर ले जात सकते हैं.

बता दें कि एनटीए जेईई मेन (NTA JEE Main) की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के अनुसार जेईई मेन की परीक्षा में एक और दिन जोड़ दिया गया है. पहले यह परीक्षा 31 जनवरी 2023 को खत्म होनी थी, लेकिन अब यह 1 फरवरी 2023 तक होगी. परीक्षा पहले से निर्धारित JEE Main Exam Date 24 जनवरी 2023 आज से ही एनटीए जेईई मेन परीक्षा शुरू होगी.

Last Updated : Jan 24, 2023, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details