बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, पार्टी को मजबूत करने पर जोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू मीडिया के सभी माध्यमों पर नंबर एक होगा. प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर मुख्य जिला प्रवक्ताओं को अपनी पार्टी की विचारधारा और अपने नेता के काम को पूरी मजबूती से और धारदार तरीके से रखना है.

Patna
Patna

By

Published : Feb 23, 2021, 7:39 AM IST

पटनाः जदयू का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के तीसरे दिन मुख्य जिला प्रवक्ताओं का विशेष सत्र चला. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जिला प्रवक्ताओं को अपनी पार्टी की विचारधारा और अपने नेता के काम को पूरी मजबूती से और धारदार तरीके से रखना है.

पार्टी का मीडिया सेल करेगा मदद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू मीडिया के सभी माध्यमों पर नंबर एक होगा. प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर मुख्य जिला प्रवक्ताओं को अपनी पार्टी की विचारधारा और अपने नेता के काम को पूरी मजबूती से और धारदार तरीके से रखना है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, सभी प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप की अगुआई में पार्टी का मीडिया सेल यह काम करेगा.

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न


हर कार्यकर्ता नीतीश कुमार के संस्कार से लैस
आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू के हर कार्यकर्ता नीतीश कुमार के संस्कार से लैस है. उनकी भाषा कभी भी गाली की नहीं होगी. लेकिन गाली देने वालों को आईना जरूर दिखा देंगे. एक संस्कारी व्यक्ति अपने हित में, अपने समाज के हित में और पूरे बिहार के हित में जैसा जवाब दे सकता है, वैसा जवाब दें.

ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1536 लोगों की मौत

छात्र और युवा नेताओं को दिए निर्देश
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित छात्र और युवा नेताओं से कहा कि समय-समय पर विभिन्न विश्वविद्यालयों में सेमिनार का आयोजन कर विकास कार्यों का प्रचार करें. युवाओं को बताएं कि उनके रोजगार और स्वरोजगार के लिए कितने काम हो रहे हैं. प्रशिक्षण में उपस्थित महिला नेताओं को उन्होंने जिम्मेदारी दी कि महिलाओं के बीच जाकर उनके उत्थान के लिए शुरू की गई योजनाओं के बारे में बताएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details