बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 सितंबर को होगी JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा - Meeting will be chaired by Nitish Kumar

600 प्रखंडों का चुनाव 8 सितम्बर तक होना है. केवल तीन प्रखंड, नालंदा में एक और मधुबनी में दो को छोड़कर सभी प्रखंडों में चुनाव होगा. वहीं 51 संगठन की जिले में आरा नगर और नवादा को छोड़कर सभी जगह चुनाव होगा.

JDU के सांगठनिक चुनाव में 2 जिलों का चुनाव रद्द

By

Published : Sep 6, 2019, 12:51 PM IST

पटना: जदयू का 51 सांगठनिक जिले का चुनाव 19 सितंबर से पहले होना है. जानकारी के मुताबिक 51 में से दो सांगठनिक जिले का चुनाव फिलहाल रद्द कर दिया गया है. वहीं, तीन प्रखंडों का चुनाव भी अभी नहीं होगा. ये सभी चुनाव बाद में कराये जाएंगे.

जदयू कार्यालय

जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह के अनुसार पंचायत का चुनाव संपन्न हो चुका है. 4 सितंबर से ही प्रखंड का चुनाव शुरू है. 600 प्रखंडों का चुनाव 8 सितम्बर तक होना है. केवल तीन प्रखंड, नालंदा में एक और मधुबनी में दो को छोड़कर सभी प्रखंडों में चुनाव होगा. वहीं, 51 संगठन की जिले में आरा नगर और नवादा को छोड़कर सभी जगह चुनाव होगा.

जानकारी देते जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह

20 सितंबर को होगा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि संगठन का चुनाव सही ढ़ंग से चल रहा है. राष्ट्रीय परिषद के 40 सदस्यों का भी चुनाव होना है. 20 सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होगा. बता दें कि 19 और 20 सितंबर को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details