बिहार

bihar

पार्टी को मजबूत करने में जुटे JDU कार्यकर्ता, बूथ स्तर पर जारी है प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Feb 15, 2020, 8:47 PM IST

जेडीयू बूथ स्तर पर कार्यक्रम कर रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भावी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर नीतीश कुमार और पार्टी के हाथ को मजबूत करना.

patna
patna

पटना:बिहार में आगामी चुनाव को लेकर जेडीयू इन दिनों हर विधानसभा में जाकर बूथ स्तर पर कार्यक्रम कर रहा है. जिसमें सभी मंत्री और अधिकारी अध्यक्ष और सचिव को प्रशिक्षण दे रहे हैं. इस दौरान उनका कहना है कि बिहार में 15 सालों में नीतीश कुमार ने जो काम किए हैं, वह पार्टी का विकास मॉडल होगा.

पार्टी को मजबूत करना एक मात्र उद्देश्य
इस तरह के कार्यक्रमों से पार्टी का मुख्य उद्देश्य है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भावी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाकर नीतीश कुमार और पार्टी के हाथ को मजबूत करना. इसी कड़ी में पटना साहिब विधानसभा में पटना महानगर की तरफ से बूथ स्तर के अध्यक्ष और सचिव को प्रधान महासचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया.

पेश है एक रिपोर्ट

बिहार को मिली नई पहचान
इस दौरान महासचिव अनिल ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए जो काम किये हैं, उन्हें जनजन तक पहुंचाना पार्टी के कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है. 15 सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी, दहेजबंदी, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, सात निश्चय योजना और जल-जीवन-हरियाली का जो मुहिम चलाया है, उससे बिहार को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचान मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details