बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU कार्यालय के बाहर लग रही कार्यकर्ताओं की भीड़, सजने लगी दुकानें - पार्टी कार्यालय का चक्कर लगा रहे समर्थक

जदयू कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की बढ़ती भीड़ के साथ खाने-पीने की दुकानें भी सजने लगी हैं. पार्टी कार्यालय के बाहर नारियल बेच रहे दुकानदार ने कहा कि कोरोना की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

bihar election
bihar election

By

Published : Sep 30, 2020, 6:54 PM IST

पटनाः जदयू कार्यालय में पिछले कई दिनों से भीड़ देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई दिनों से कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. वहीं अब पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने मोर्चा संभाल लिया है. कई पार्टी कार्यकर्ता बिहार विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी के लिए तो कई उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर जदयू कार्यालय पहुंच रहे हैं.

कार्यकारी अध्यक्ष से मिल रहे कार्यकर्ता
आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के विधानसभा क्षेत्र से आए जदयू कार्यकर्ता ने बताया कि वे कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी से मिलने आए थे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता स्थानीय नेता को उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है. वहीं, एक और कार्यकर्ता ने बताया कि टिकट के सिलसिले में वे कार्यकारी अध्यक्ष से मिलने आए थे. इसी बीच जदयू कार्यालय में आरजेडी का एक कार्यकर्ता पहुंच गया. जिससे जदयू कार्यकर्ताओं की बहस हो गई.

देखें रिपोर्ट

दुकानदारों की हो रही अच्छी आमदनी
जदयू कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की बढ़ती भीड़ के साथ खाने-पीने की दुकानें भी सजने लगी हैं. पार्टी कार्यालय के बाहर नारियल बेच रहे दुकानदार ने कहा कि कोरोना की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, पानी दुकानदार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के आने से अच्छी आमदनी हो जा रही है.

JDU कार्यालय के बाहर दुकानें

पार्टी कार्यालय का चक्कर लगा रहे समर्थक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक की है और कई फैसले भी लिए हैं, लेकिन अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. इससे कई कार्यकर्ताओं की उम्मीद बनी हुई है इसिलिए वे अपने समर्थकों के साथ लगातार पार्टी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

कार्यकर्ताओं की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details