पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू कार्यालय में काफी गहमागहमी है. मंगलवार को भी देर शाम तक उम्मीदवारी के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू चलता रहा. बुधवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय में बायोडाटा जमा करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू ले रहे हैं. इसमें सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं.
JDU कार्यालय के बाहर दावेदारी पेश करने वालों की जुटी भीड़, सीएम नीतीश ले रहे हैं इंटरव्यू - एनडीए
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश करने में जुट गए हैं. राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय के सामने रोज कार्यकर्ता की भीड़ जुट रही है.
पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश
बुधवार को तीन सौ कार्यकर्ताओं को इंटरव्यू के लिए जेडीयू कार्यालय बुलाया गया. पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार 1000 से अधिक बायोडाटा आया था जिसमें जिला और विधानसभा वार जांच कर लिस्ट तैयार की गई है. एक विधानसभा सीट पर कई दावेदारी है. कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ भी जेडीयू कार्यालय पहुंचे हैं और नीतीश कुमार के समर्थन में लगातार नारेबाजी भी कर रहे हैं. ऐसे कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.
उम्मीदवारों का चयन
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही आचार संहिता लगने वाला है. एनडीए में पिछले दिनों से सीटों के तालमेल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. एनडीए नेताओं की बैठक के बाद सीटों पर फैसला हो जाएगा. विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं और जेडीयू का100 सीट से अधिक पर लड़ना तय माना जा रहा है. ऐसे में नीतीश कुमार अपने सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लेना चाह रहे हैं. कई सीटों का नाम पहले से तय है तो वहीं कई सीटों पर उम्मीदवार का चयन किया जा रहा है.