पटना:जिले में जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह बाढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार के नेतृत्व में संगठन जिला बाढ़ जदयू कार्यालय में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के साथ बैठक आयोजित की गई. यह बैठक पार्टी को मजबूत करने के साथ हर बूथ पर पांच यूथ को बनाए जाने को लेकर किया गया. इसके साथ ही कहा गया कि सभी लोग पंचायत अध्यक्ष से लगातार संपर्क बनाए रखें और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करें.
पटना: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर JDU ने कसी कमर, बैठकों का दौर तेज - पटना समाचार
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं जिले में जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह बाढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कईं कार्यकर्ता समेत छात्र जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे.
चुनाव को लेकर बैठक शुरू
चुनाव के मद्देनजर जदयू ने बैठकों का दौर प्रारंभ कर दिया है. बूथ तक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम चल रहा है. वहीं सभी पुराने कार्यकर्ता और नए नेताओं से संपर्क साधा जा रहा है. जदयू चुनाव के मूड में आ चुकी है. बाढ़ में जदयू कार्यकर्ताओं को साधने में लगी हुई है. जदयू के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं उन्होंने खुलकर अपनी दावेदारी को लेकर बोलने से इनकार किया.
कईं लोग रहें उपस्थित
जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मंटू शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष संजय यादव, छात्र जिलाध्यक्ष अमलेश कुमार चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष मुरारी सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी अध्यक्ष अनवर अली, प्रदेश किसान प्रकोष्ठ सचिव नगीना प्रसाद गुप्ता, पंडारक प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार, अथमलगोला प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह और कुक्कू बड़ा प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार, अब्दुल खालिक, जितेंद्र सिंह, प्रजापति कुमार, कृष्ण मुरारी सिंह , जिला सचिव राम कुमार सिंह, छात्र जदयू जिला कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, विनय कुमार, नवल चौहान, मोहम्मद बलाल साहब, देवेंद्र प्रसाद, जदयू पूर्व नगर अध्यक्ष मिक्की भगत, भटनागर जी, गौतम सिंह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.