पटना: प्रदेश में मकर संक्रांति के अवसर पर सियासी दही-चूड़ा भोज की तैयारी जारी है. इसी क्रम में सियासी भोज से दूर युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने स्लम बस्ती में चूड़ा, गुड़ और तिलकुट का वितरण किया. इस मौके पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं. इसी के मद्देनजर हमलोग स्लम एरिया में गरीबों के बीच चूड़ा, गुड़ और तिलकुट बांट रहे हैं.
पटना: मकर संक्रांति को लेकर JDU कार्यकर्ताओं ने स्लम बस्ती में बांटा चूड़ा, गुड़ और तिलकुट
चुनावी साल के बीच इस साल की संक्रांति कुछ खास है, जिसको लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर हर साल की भांति इस वर्ष भी भोज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जदयू ने सभी दलों के नेताओं के आमंत्रण देने की बात कही है.
'स्लम एरिया के लोग भी लेंगे मानव श्रृंखला में भाग'
इस मौके पर युवा जदयू नेता वरुण कुमार ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री समाज के सभी वर्गों के चहेते हैं. उनका मानना है कि समाज में सभी बराबर हैं. वरुण कुमार ने बताया कि हम लोग स्लम बस्ती के लोगों से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बनने वाले मानव श्रृंखला में लोगों को भाग लेने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष आवास पर आयोजित होगी भोज
गौरतलब है कि मकर संक्रांति के मौके पर प्रदेश में सभी सियासी दल दही चूड़ा भोज का आयोजन करते हैं. ऐसे में चुनावी साल के बीच इस साल की संक्रांति कुछ खास है, जिसको लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर हर साल की भांति इस वर्ष भी भोज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जदयू ने सभी दलों के नेताओं के आमंत्रण देने की बात कही है.