पटनाः सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 70वां जन्मदिन है. जदयू कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का जन्मदिन पूरे बिहार में मना रही है. जदयू के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में आज 70 पाउंड का केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें- विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन
दिग्गजों ने दी जन्मदिन की बधाई
सीएम नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन पर देश के गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने भी उन्हें बधाई दी है.