बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली थीम पर गले में गमला टांगकर सम्मेलन में पहुंचे समर्थक - सीएम नीतीश कुमार

पटना में जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में समर्थक तरह-तरह के भेष भूषा धारण कर गांधी मैदान पहुंचे हैं. लखीसराय से आए एक समर्थक गले में गमला टांगकर कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Mar 1, 2020, 2:42 PM IST

पटनाः राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुनने बिहार के सभी जिले से पहुंचे लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है. रैली में लोग तरह-तरह के भेष भूषा धारण कर पहुंच रहे हैं.

जरूरी है जल जीवन हरियाली
जेडीयू समर्थक लखीसराय निवासी कृष्णा भैया अपने पूरे शरीर पर गमला टांग कर गांधी मैदान पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकाक्षा और जन कल्याणकारी योजना जल जीवन हरियाली की थीम को धारण मैं लक्खीसराय से पटना आया है. उन्होने कहा कि जीवन के लिए पर्यावरण का संतुलन जरूरी है. पर्यावरण का संतुलन के लिए पैड़ पौधा लगाना जरूरी है और पेड़-पौधा के लिए पानी का होना जरूरी है. हम सब को मिल कर इस अभियान को सफल बनाना है.

पेश है रिपोर्ट

सीएम के जन्मदिन पर हो रहा सम्मेलन
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर 1 मार्च को पटना में जेडीयू का सम्मेलन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए बिहार से कोने-कोने से पार्टी कार्यकर्ता पटना पहुंचे हैं. बूथ के अध्यक्ष और सचिव को खास तौर पर इसमें बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details