देखिए जेडीयू कार्यालय में महिलाओं की होली और फगुआ के रंग पटना: जदयू कार्यालय में आज पार्टी की महिला नेत्रियों ने होली का जश्न मनाया. होली मनाने में पार्टी की मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थीं. जदयू की महिला नेत्रियों ने कहा आधी आबादी नीतीश कुमार के साथ है. पार्टी की महिला नेताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए और होली के गीत भी गाये. जहां जदयू मंत्री शीला मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार महिलाओं के लिए भगवान हैं, वहीं पूर्व विधायक रंजू गीता ने कहा कि 2024 में मुख्यमंत्री आधी आबादी की बदौलत लाल किला पर झंडा फहराएंगे.
ये भी पढ़ें- Holi 2023: 8 मार्च को लठमार होली खेलेंगे मंत्री तेजप्रताप यादव, ट्वीट कर लोगों को दिया आमंत्रण
'हमर नीतीश बौराइल..': बिना फगुआ के होली सूनी-सूनी होती है. जब ईटीवी भारत की टीम एक महिला कार्यकर्ता के पास पहुंची तो वो खुद को गाना गाने से रोक नहीं सकी और बुरा न मानो होली है कहकर गीत गाने लगी. साथ खड़ी दूसरी महिलाएं भी उसके साथ सुर-में-सुर मिलाने लगीं. महिला ने जैसे ही गाया कवन गंजेड़िया गंजवा दिहलस हो हमर पियवा बौराइल , हमर रजवा बौराइल...हमर नीतीश बौराइल' कहर गाने लगी. दूसरी महिलाओं ने भी गीत का रही महिला का साथ दिया और गाने की लाइनों को पूरा किया. जेडीयू दफ्तर के अंदर पूरा नजारा देखने वाला था.
कर्पूरी सभागार में महिला कार्यकर्ताओं की होली: जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में आज महिला नेत्रियों ने जमकर होली खेली. एक दूसरे को गुलाल लगाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिंदाबाद नारे लगाए. आधी आबादी सशक्तिकरण के जिंदाबाद के भी नारे लगाए. महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था. बड़ी संख्या में त्रिस्तरीय पंचायत से चुनी गईं महिला जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने जमकर होली खेली और होली के गीत गाये.
आधी आबादी के वोट से लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा: महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहा कि आज मुख्यमंत्री की कमी खल रही है, लेकिन उनका संदेश आ गया है. कार्यक्रम में मुस्लिम महिला ने भी कहा हम लोगों ने जमकर होली खेला है. आधी आबादी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. 2024 में उनके हाथ को मजबूत महिला आबादी करेगी. वहीं परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के लिए बिहार में जितना काम किया है. उसके कारण महिलाओं के लिए वे भगवान के समान हैं.
महिला नेत्रियों ने उड़ाए रंग गुलाल: बिहार में आधी आबादी के लिए नीतीश कुमार ने पंचायतों में आरक्षण से लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. यहां तक कि पूर्ण शराबबंदी की मांग भी महिलाओं की डिमांड पर ही लागू किया गया. इसलिए जदयू की महिला नेत्रियों की ओर से महिला सम्मेलन कर यादगार बनाने की कोशिश की गई है. इस मौके पर जमकर होली भी खेला गया है. गुलाल भी उड़ाया गया है और गीत भी गाए गए.