पटना: जेडीयू ने रविवार को गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में प्रदेश के कई हिस्सों से कार्यकर्ता पहुंचे. युवा कार्यकर्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बिहार में काम किया है, उनका कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वहीं, सम्मेलन में आई महिला ने कहा कि इंदिरा आवास और राशन कार्ड तक की सुविधा नहीं है.
जेडीयू सम्मेलन में आए युवाओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के सभी क्षेत्रों में काम किया है. युवाओं के लिए भी कई तरह की सुविधा दी गई है. ऐसे में नीतीश कुमार का कोई दूसरा विकल्प फिलहाल बिहार में कोई नहीं है. प्रदेश के युवा विकास के साथ हैं, इसलिए चुनाव में नीतीश कुमार का ही समर्थन करेंगे.