बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: JDU प्रवक्ताओं ने महिला सशक्तीकरण को लेकर BJP पर साधा निशाना- 'कुछ नहीं की मोदी सरकार'

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. आरोप-पत्यारोप जारी है. भाजपा के आरोपों का जवाब देने के लिए जदयू अब प्रवक्ताओं की टीम को उतार रहा है. अमित शाह के दौरे के दिन भी नौ जदयू प्रवक्ताओं ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस किया था. आज फिर एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर जदयू प्रवक्ताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा. महिला सशक्तीकरण पर बीजेपी को घेरना था तो महिल प्रवक्ताओं ने मोर्चा संभाल रखा था. पढ़ें, पूरी खबर.

जद यू प्रवक्ताओं  की प्रेस कांफ्रेंस.
जद यू प्रवक्ताओं की प्रेस कांफ्रेंस.

By

Published : Jul 5, 2023, 7:53 PM IST

जद यू प्रवक्ताओं की प्रेस कांफ्रेंस.

पटना: जद यू प्रदेश कार्यालय में आज बुधवार को प्रदेश प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. जद यू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर भारतीय जनता पाटी के लोग सिर्फ नारा ही लगाते हैं. सच्चाई यह है कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा ने आज तक कुछ नहीं किया है. जबकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करते रहे हैं. पंचायत हो या पुलिस की बहाली सभी में महिलाओं को आरक्षण दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: 'उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का दाम आधा करें'.. लेसी सिंह का प्रधानमंत्री से मांग

"महिलाओं के लिए सरकार ने उज्ज्वला योजना लाया. जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ मिला था उसमें से 67 प्रतिशत महिला गैस नहीं भरवा पा रही है. आप खुद देखिए कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के साथ क्या व्यवहार किया है."- राजीव रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जद यू

भाजपा का झूठ सामने आ रहाः जद यू प्रदेश प्रवक्ता भारती मेहता ने कहा कि जिस तरह महिला को आत्मनिर्भर होने को लेकर भाजपा ढोल पीट रही है, वो सच सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का सिर्फ झूठ ही सामने आ रहा है. उसकी पोल खुल रही है. देश की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कहीं से कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को इस बात पर जवाब देना चाहिए कि आखिर देश की आधी आबादी को क्यों नजरअंदाज किया गया है. पिछले 9 साल से उनकी सरकार है लेकिन महिलाओं के लिए कुछ काम उन्होंने क्यों नहीं किया है.


भाजपा के लोग बड़बोले होते हैंः जद यू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ बड़बोले होते हैं. वह कभी भी किसी बात को जुमला के रूप में कहने से पीछे नहीं हटते हैं. महिला सशक्तीकरण को लेकर जिस तरह की बात भाजपा के लोग करते हैं वह पूरी तरह से गलत है. गुजरात सबसे विकसित राज्य माना जाता है लेकिन वहां महिलाओं का क्या हाल है, यह सभी लोग जानते हैं. लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है. महिला सशक्तीकरण क्या होता है वह बिहार में दिखता है.

महिला सशक्तीकरण का उदाहरणः राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार ने जीविका के माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को रोजगार देने का काम किया है. पूरे देश में महिला सशक्तीकरण का एक बहुत बड़ा उदाहरण है. ऐसे में बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि आखिर महिला को लेकर उनकी राय क्या है. क्या भाजपा अभी भी आरएसएस की मानसिकता को लेकर काम कर रहा है और महिलाओं को समाज में पीछा रखना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details