बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU चलाएगी शराब छोड़ो दूध पियो अभियान, दिल्ली से होगी शुरूआत - शराबबंदी

CM नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की युवा इकाई अब दूध पिलाने का कार्यक्रम करने जा रही है. शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर से इसकी शुरूआत की जाएगी. जदयू के दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय के बाहर इसके पोस्टर देखने को मिले.

jdu

By

Published : Jul 20, 2019, 3:17 AM IST

पटना/नई दिल्ली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाईटेड शराब छोड़ो दूध पियो अभियान की शुरूआत करने जा रही है. इसके तहत पार्टी लोगों को शराब छोड़वाकर पिलाएगी. अभियान 20 जुलाई से चलाया जाएगा.

JDU चलाएगी शराब छोड़ो दूध पियो अभियान

इस अभियान की शुरूआत दिल्ली से की जाएगी. राजधानी दिल्ली में इसके पोस्टर भी लग चुके हैं. शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर से इसकी शुरूआत की जाएगी. उसके बाद बिहार समेत सभी स्थानों पर दूध पिलाने का अभियान राष्ट्रव्यापी तरीके से चलेगा.

राष्ट्रव्यापी अभियान से मिलेगी प्रेरणा
यह कार्यक्रम जेडीयू की युवा इकाई करने जा रही है. जेडीयू नेताओं का कहना है कि अभियान के दौरान लोगों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा और दूध पीने की सलाह दी जाएगी. शराब से होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाएगी. इसको देखते हुए शराबबंदी के पक्ष में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा.

शराबबंदी कानून पर CM सख्त

बता दें कि बिहार विधानसभा में चर्चा के दौरान भी शराबबंदी का मुद्दा उठा था, जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने इसपर अपना सख्त रवैया दिखाया था. उन्होंने कहा था कि शराबबंदी कानून से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसको और सख्त बनाने के लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों पर नकेल कसी थी.

पुलिसकर्मियों को हो सकती है 10 साल जेल
सदन में नीतीश कुमार ने साफ किया था कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन में संलिप्त पाए जाने पर थानेदार की 10 साल तक किसी थाने में पोस्टिंग नहीं होगी. इसके अलावा उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details