पटना:जेडीयू की नई मुहिम (JDU New Campaign in Bihar) की शुरुआत होने जा रही है. पार्टी बिहार में स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान (Svaichchhik Sahayog Rashi Sangrah Abhiyaan) चलाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निर्देश पर सोमवार को इसको लेकर वर्चुअल माध्यम से बिहार प्रदेश जेडीयू की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा(JDU State President Umesh Kushwaha) की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और जिला संग्रह प्रभारी मौजूद रहे. बैठक को मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने संबोधित किया, जबकि पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: JDU के सभी भंग प्रकोष्ठों का होगा पुनर्गठन, नए साल में एक्टिव मोड में रहेगी पार्टी
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने 22 जनवरी 2022 से इस अभियान को शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने और लम्बी दूरी तय करने के लिए जरूरी है कि पार्टी आर्थिक रूप से भी मजबूत हो. हमारे कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं और वही पार्टी को आर्थिक रूप से भी मजबूत करेंगे. बडे़ लक्ष्य के लिए पार्टी को संसाधनों से लैस करना जरूरी है. इसके लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं जिला संग्रह प्रभारी के साथ ही पार्टी के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, विधानपार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधानपार्षद, पार्टी प्रत्याशी एवं संभावित उम्मीदवारों को खास जिम्मेदारी मिलेगी. पार्टी का यह अभियान ऐतिहासिक रूप से सफल होगा.
अपने संबोधन के दौरान उमेश सिंह कुशवाहा ने अभी हाल ही में सम्राट अशोक के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी की निंदा की और दया प्रकाश सिन्हा के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग की. साथ ही 24 जनवरी को मनाई जाने वाली कर्पूरी जयंती के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसे सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं. प्रकोष्ठों के गठन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से विमर्श कर शीघ्र ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दल के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बहुत जल्द प्रोत्साहित किया जाएगा.