बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2024 में समाधान यात्रा का फायदा देख रहे मंत्री जमा खान, बोले- 'कई राज्यों से आ रहा है निमंत्रण' - ETV Bharat News

Patna News सामाधान यात्रा से 2024 में इसका लाभ मिलेगा. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री को कई राज्यों से आने का न्यौता मिल रहा है. महागठबंधन एक साथ हो गया है. मुख्यमंत्री की (Samadhan Yatra is getting good response) यात्रा में लोगों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान

By

Published : Jan 10, 2023, 9:15 PM IST

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रापर हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minority Welfare Minister Jama Khan) ने कहा कि यात्रा में लोगों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. मुख्यमंत्री सीधे लोगों से समस्याएं सुन रहे हैं. जबकि बहुत ज्यादा ठंड है और इसमें बचना चाहिए. विरोध की तो बात ही नहीं है. इस प्रचंड ठंड में भी लोगों की भीड़ जुट रही है. एक-एक लोगों से मिल रहे हैं. 5 दिनों की यात्रा हो चुकी है. बुधवार को फिर से मधुबनी से यात्रा शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री लगातार यात्रा में साथ हैं.

ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर जमा खान बोले- कोई भी आएगा ये बिहार है सबको टाटा कर देगा

साथ नहीं है तो सुशील मोदी कर रहे हैं विरोध :जमा खान ने कहा कि सच्चाई है कि कहीं भी मुख्यमंत्री का विरोध नहीं हुआ है. सुशील मोदी जो बयान दे रहे हैं उस बयान से उन्हे बचना चाहिए. पहले जब साथ में थे तो नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते थे. तारीफ करते थकते नहीं थे. जिस तरह का बयान दे रहे हैं सब निंदा करेगा उन्हें सीखना चाहिए. आज महागठबंधन साथ आ गया है.

"समाधान यात्रा का काफी रिस्पांस मिल रहा है. 5 दिनों की यात्रा हो चुकी है. बुधवार को फिर से मधुबनी से यात्रा शुरू करेंगे. विरोध की तो बात ही नहीं है. सभी का साथ मिल रहा है. कई राज्यों से आने का आमंत्रण मिल रहा है."-जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

महागठबंधन एक साथ हो गया है: 2024 में क्या इस यात्रा का लाभ मिलेगा. जमा खान ने कहा कि 2024 में देश को बचाना है भविष्य को बचाना है. देश को आगे नहीं ले जा सकते हैं तो पीछे नहीं होने देंगे. महागठबंधन एक साथ हो गया है. इस यात्रा का बहुत लाभ मिलेगा और मुख्यमंत्री पूरे देश में भ्रमण पर निकलेंगे. कई जगह से आमंत्रण आ रहा है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से मुख्यमंत्री को बुलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details