बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने पर महागठबंधन का तंज- बिहार में भी टूटेगा गठबंधन - jharkhand vidhansabha election news

झारखंड के जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष पटना पुहंचे थे. इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला था. जिसका विपक्ष ने समर्थन किया. साथ ही विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 6, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Aug 6, 2019, 12:13 PM IST

पटना: झारखंड में जेडीयू के अकेले चुनाव लड़ने पर महागठबंधन ने तंज कसा है. विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि बिहार में भी एनडीए बालू की भीत की तरह है. जो कभी भी टूट सकता है. नेताओं ने दावा किया है कि बिहार चुनाव से पहले यहां भी उनका गठबंधन बिखर जाएगा.

विजय प्रकाश, आरजेडी नेता और विजय यादव, हम पार्टी

'संविधान पर मंडराया खतरा'
आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड के जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू से राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सीख लेनी चाहिए. विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि खतरा सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे संविधान पर मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चला रही है. इसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करनी चाहिए.

'हम' का जेडीयू पर तंज
उधर, हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने भी जेडीयू पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन बस चंद दिनों का मेहमान है. देश में मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ रही है. इसपर किसी सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है. उन्होंने झारखंड के जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष का रघुवर सरकार पर लगाए आरोपों का समर्थन भी किया. हम प्रवक्ता ने कहा कि खासकर झारखंड में मॉब लिंचिंग की समस्या ज्यादा बढ़ती जा रही है. लेकिन, सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

झारखंड सरकार पर तंज
बता दें कि झारखंड के जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष पटना पुहंचे थे. इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ रही है. सरकार इसपर कोई एक्शन नहीं ले रही है. उन्होंने यह भी कहा था कि झारखंड के लोगों पर जान का खतरा मंडरा रहा है. इसपर जल्द ही कोई कड़ी कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Aug 6, 2019, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details