बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश UP में किसके बनेंगे हनुमान, बिहार में BJP की सहयोगी JDU ने योगी सरकार पर किया हमला - JDU will contest UP elections

पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीति में नाम और सियासत में खेवनहार को लेकर एक नई चर्चा जोरों से शुरू हो गई है. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी. इसका क्या होगा असर पढ़ें-

JDU will contest UP elections
JDU will contest UP elections

By

Published : Jun 28, 2021, 11:13 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 7:31 AM IST

पटना:2022 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh assembly elections) के लिए होने वाली सत्ता के हुकूमत की जंग में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. उम्मीद यही है कि जिस योगी (Yogi Adityanath) की बदौलत जनता सेवा की तपस्या 5 सालों तक बीजेपी ने की है, उसका फल बीजेपी को मिलेगा. लेकिन यहीं से सियासी विभेद भी बीजेपी के साथ खड़ा होता जा रहा है.

उसमें दो अपने इस कदर उलझे हैं कि एक को मनाते हैं तो दूसरा रूठ जाता है. राम को मन में रखकर चलने की सियासत मजबूत हुई नहीं कि हनुमान बनने की राजनीति शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें-UP में योगी के सामने ताल ठोकेंगे नीतीश, 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU

राम, हनुमान की राजनीति
बिहार की सियासत में 2020 का चुनाव समझौते और गठबंधन के साथ होने और विरोध को लेकर एक ऐसे द्वंद की कहानी लिख गया है जिसकी राजनीतिक पटकथा हर चुनाव में एक नई कहानी कह देती है. चिराग पासवान, नीतीश के विरोध में खड़े हुए तो बिहार की राजनीति में नीतीश को घाटा हो गया. कहा यह भी गया की बीजेपी की शह पर चिराग ने ऐसा किया था.

नीतीश की राजनीति को पटखनी के लिए पूरी लोजपा की सियासत जो चिराग से जुड़ी थी उसे नीतीश ने बेपटरी कर दिया. नीतीश को लेकर जिस शह मात के खेल पर चिराग उतरे थे उसकी स्क्रिप्ट चाहे जिसने लिखी हो लेकिन नीतीश ने उस सियासत को ही चित कर दिया. हालांकि अब चिराग पासवान भी इस बात को सार्वजनिक मंच से कहने लगे हैं कि हनुमान का जो हाल किया जा रहा है उसे देखकर राम चुप नहीं रहेंगे.

विभेद की सियासत
उत्तर प्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू ने ऐलान कर दिया है कि वह 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अब सवाल यह उठ रहा है कि जिस राम की सियासत से बीजेपी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भगवा रंग को लहराना चाहती है, उसमें विभेद की सियासत तो नहीं खड़े कर दिए गए हैं.

बीजेपी पर व्यापक असर
बीजेपी के लिए बिहार में चिराग पासवान हनुमान बने तो बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी बन गई. अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर 200 सीटों पर जदयू फ्रेंडली मैच खेल गई तो भगवान मालिक है कि बीजेपी का क्या होगा. दरअसल, राम की सियासत को बीजेपी उत्तर प्रदेश में योगी की तपस्या से अपने झोली में डालना चाहती है. जबकि विकास के पैमाने पर पूरे देश में नरेंद्र मोदी का नाम चल रहा है, और बिहार में दो इंजन की सरकार चल रही है.

ऐसे में विकास के जिस मॉडल को बुनियाद के तौर पर उत्तर प्रदेश में रखा जाता है अगर उसे नीतीश कुमार की पार्टी लेकर उतर गई तो बीजेपी को बताने के लिए बहुत कुछ नहीं होगा. बिहार में बीजेपी के हनुमान ने कह दिया कि उनके साथ जो हो रहा है उसे देखकर राम चुप नहीं रहेंगे. सियासत का इशारा बड़ा साफ है. हनुमान परेशान होंगे तो राम बीजेपी को बहुत कुछ नहीं देंगे.

विरोध के जिस द्वंद्व को चिराग ने कहा उसके कुछ दिन बाद ही जदयू ने 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. अब इस सियासत से बीजेपी कैसे निपटेगी. यह निश्चित तौर पर बीजेपी के लिए चुनौती भी है और चिंता भी.

यूपी में नीतीश किसके हनुमान?
उत्तर प्रदेश के चुनाव में जदयू ने 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया तो चर्चा शुरू हो गई कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए नीतीश कुमार किसी ऐसे चिराग की लौ न बन जाए जिससे बीजेपी ने जो घर बनाया है उसमें आग लग जाए जिसे बुझा पाना ही मुश्किल हो जाए. दरअसल, चर्चा इस बात की भी शुरू हो गई है कि जमीन के बड़े आधार के नहीं होने के बाद भी यदि उत्तर प्रदेश के चुनाव में नीतीश जा रहे है और 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान है तो जदयू बीजेपी का कितना नुकसान कर पाएगी. यह कह पाना मुश्किल है.

चुनौती दे रहे बीजेपी के घटक दल
वीआईपी के मुकेश सहनी भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर गए हैं. बिहार में अंतिम समय में तेजस्वी का साथ छोड़कर बीजेपी के हाथ आए सहनी अब उत्तर प्रदेश के चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं. ऐसे में अगर सहनी मैदान में जाते हैं और नीतीश चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी को अपने दो बिहार के मजबूत घटक दल ही चुनौती देंगे.

किसके साथ नीतीश?
बिहार की सियासत में बीजेपी ने चिराग को हनुमान बनाया था. ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी कहीं अखिलेश यादव के लिए हनुमान न बन जाए, क्योंकि बीजेपी का होने वाला हर नुकसान अखिलेश यादव का फायदा होगा. अगर जदयू मैदान में होती है तो इसमें दो राय नहीं कि बीजेपी का घाटा होगा और अखिलेश को फायदा होगा. माना यही जा रहा है कि नीतीश, अखिलेश के लिए हनुमान साबित हो सकते हैं.

अखिलेश की रणनीति
जून महीने में सैफई में हुए एक निजी समारोह में तेजस्वी यादव ने अखिलेश यादव के साथ एक लंबी मुलाकात की है. अखिलेश, लालू यादव से मिलने भी गए. मामला साफ हो गया कि लालू और तेजस्वी वाली पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी. रिश्ते की सियासत तो इतनी मजबूत रहेगी कि अखिलेश के मजबूत होने से तेजस्वी का मजबूत हो जाना तय माना जा रहा है. दरअसल नए खेमे की राजनीतिक लड़ाई में सियासत दूसरी पंक्ति की हो गई है.

राजद नहीं देगी चुनौती
कभी मुलायम, लालू और रामविलास की जोड़ी एक गठबंधन में चुनाव लड़ी थी. अब उनकी दूसरी पीढ़ी अखिलेश और तेजस्वी चुनाव की रणनीति बना रहे हैं. बस चिराग के आने की बारी है. रिश्ते की जिस सियासत को तेजस्वी यादव ने सैफई में रखा है उस से एक बात तो साफ है कि उत्तर प्रदेश में राजद कोई चुनौती नहीं देने जा रही है. लेकिन जदयू की चुनौती बीजेपी के लिए परेशानी का कारण है. इधर, अखिलेश के लिए यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है जब बीजेपी को चुनौती के साथ ही राजनीतिक मैदान में चित भी करना आसान होगा.

राजनीतिक दल बना रहे रणनीति
उत्तर प्रदेश के सत्ता की सियासत का रंग बारिश के मौसम में अंगड़ाई लेना शुरू कर चुका है. राजनीतिक फिजां में सियासत की बातें शुरू हो गई हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति और गोलबंदी में जुटे हैं.

अब देखने वाली बात होगी कि सियासत होने की अंतिम सीढ़ी जो सत्ता की गद्दी देती है वहां तक जाते-जाते कितने राम काम आते हैं और कितने हनुमान का बाहुबल बदलाव की कहानी लिखवाता है. इस सियासी रंगमंच में होगा सब कुछ, हनुमान की भक्ति भी, राम की शक्ति भी, सियासत की हुंकार भी.

Last Updated : Jun 29, 2021, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details