बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: '100 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी', नीतीश के दावे पर BJP का पलटवार- JDU का खात्मा तय - BJP will be limited to 100 seats

'लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 100 सीटों पर सिमट जाएगी', मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस दावे पर बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनका बयान बिल्कुल हास्यास्पद है. सच तो ये है कि सीएम जो बोलते हैं, वह उनको खुद भी याद नहीं रहता. बीजेपी नेता ने दावा किया कि अगले 6 महीने में जेडीयू का वाइंड अप हो जाएगा.

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव
बीजेपी नेता नवल किशोर यादव

By

Published : Feb 19, 2023, 2:04 PM IST

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव

पटना:बीजेपी नेतानवल किशोर यादव (BJP Leader Naval Kishore Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बुजुर्ग हो गए हैं और उनका दिमाग काम नहीं करता है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 350 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनेगी. विपक्ष के दावे हवा-हवाई साबित होंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी BJP.. नीतीश के बयान पर भाजपा का पलटवार- 'अपने दम पर बनाएंगे सरकार'

नीतीश कुमार पर नवल किशोर यादव का हमला: बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार एक समय कहते थे कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जबरदस्ती मुख्यमंत्री बनाया है लेकिन वह आज भी कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं. अगर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं रहना है तो फिर वह तेजस्वी यादव को क्यों नहीं सत्ता सौंप देते हैं. कई तरह के सवाल हैं, जो पहले मुख्यमंत्री खुद बोलते हैं और बाद में उससे इनकार कर देते हैं. इसका मतलब साफ है कि अब नीतीश कुमार को कोई पार्टी स्वीकार नहीं कर रही है. इसलिए कुछ से कुछ बोल रहे हैं लेकिन इससे कुछ होनेवाला नहीं है. देश को जनता देख रही है कि विपक्षी एकता किस तरह से हो रही है.

"नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं और उनका दिमाग काम नहीं करता है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं. बीजेपी पूरे देश में 350 से ज्यादा सीट पर चुनाव जीतेगी और फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. अगर उनको मुख्यमंत्री नहीं रहना है तो फिर वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाते हैं. आप लोग देखते जाइये इसी साल जेडीयू का वाइंड अप हो जाएगा और विपक्ष की एकजुटता का दावा फुस्स हो जाएगा"- नवल किशोर यादव, विधान पार्षद, भारतीय जनता पार्टी

'2024 से पहले जेडीयू का वाइंड अप हो जाएगा': वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के स्टैंड को लेकर पूछे गए सवाल पर नवल किशोर यादव ने कहा कि जेडीयू में टूट तय है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जिस लव-कुश समीकरण की बात कर रहे हैं, उसके हिसाब से पार्टी में उनकी हिस्सेदारी तो बननी ही चाहिए. जिस तरह से वह पटना में कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि जेडीयू पार्टी में भारी टूट होगी. ज्यादा नहीं बस कुछ महीने का इंतजार करिए, जेडीयू का वाइंड अप हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details