बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP से दो-दो हाथ करने की तैयारी में नीतीश, दिल्ली में मजबूती से MCD का चुनाव लड़ेगा JDU

आने वाले एमसीडी चुनाव में जेडीयू दिल्ली में बीजेपी को चुनौती देगा (JDU Will Challenge BJP in Delhi). पार्टी की नजर उन वार्डों पर है, जहां बिहार के लोग अधिक रहते हैं. फिलहाल बिहार बीजेपी इस पर खुलकर कुछ भी बोलने से बच रही है. नेता कह रहे हैं कि जेडीयू के साथ गठबंधन बिहार में ही है, बिहार से बाहर पहले भी जेडीयू कई स्थानों पर चुनाव लड़ चुका है.

जेडीयू दिल्ली में बीजेपी को चुनौती देगा
जेडीयू दिल्ली में बीजेपी को चुनौती देगा

By

Published : Dec 20, 2021, 6:40 PM IST

पटना:दिल्ली नगर निगमके 272 वार्ड में अगले साल चुनाव होना है. चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है. बीजेपी वहां पिछले 15 सालों से नगर निगम पर कब्जा जमाए हुए है. अगले साल होने वाले चुनाव के लिए भी पूरी ताकत लगा रही है. वैसे तो बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती दो बार से विधानसभा चुनाव जीतने वाली आम आदमी पार्टी से है. जिसने पिछले दिनों पांच वार्डों में हुए उपचुनाव में से चार पर कब्जा जमाया है, लेकिन पार्टी के लिए बिहार में उसका सहयोगी जेडीयू ने भी परेशानी बढ़ा दी (JDU Will Challenge BJP in Delhi) है.

ये भी पढ़ें: 'विशेष दर्जे' पर BJP-JDU में तकरार, बोले सांसद- 'NDA से गठबंधन तोड़ेंगे नीतीश.. तो पूरी पार्टी देगी साथ'

दरअसल, जेडीयू दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ेगा (JDU Will Contest MCD Elections). बिहार के जल संसाधन मंत्री और दिल्ली जेडीयू के प्रभारी संजय झा ने खुद इसका ऐलान कर दिया है और यह भी कहा है कि जब दिल्ली की पार्टी बिना काम किए गोवा और अन्य स्थानों पर चुनाव लड़ रही है तो हमारी पार्टी तो पुरानी पार्टी है.

देखें रिपोर्ट

पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी के साथ जेडीयू का गठबंधन (JDU Alliance With BJP in Delhi) था, लेकिन आने वाले एमसीडी चुनाव में सीटों को लेकर समझौता होगा या नहीं, अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. दिल्ली में चुनाव लड़ने पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि पिछली बार भी हम लोगों ने वहां चुनाव लड़ा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के विचार और विकास कार्यों को लेकर हम लोगों ने कई राज्यों में चुनाव लड़ा है. कई जगह विधायक भी चुनकर आते रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के साथ तालमेल भी करते हैं और बिना तालमेल के भी चुनाव लड़ते रहे हैं.

"पिछली बार भी हम लोग चुनाव लड़े थे. हमारे नेता के विचार और कामों को लेकर हम लोग कई राज्यों में चुनाव लड़ते रहे हैं और विधायक भी चुनकर आते रहे हैं. कई स्थानों पर हम बीजेपी के साथ तालमेल भी करते हैं और बिना तालमेल के भी चुनाव लड़ते रहे हैं"- अभिषेक झा, प्रवक्ता, बिहार जेडीयू

वहीं, जेडीयू दिल्ली में बीजेपी को चुनौती देगा, इस सवाल पर बीजेपी का कहना है कि हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है. प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि जेडीयू का बिहार में हम लोगों के साथ तालमेल है. पहले भी जेडीयू बिहार से बाहर गुजरात सहित कई स्थानों पर चुनाव लड़ चुका है. हर पार्टी अपना विस्तार करना चाहती है, इससे हमें भला क्या आपत्ति होगी.

"दिल्ली में जेडीयू के चुनाव लड़ने पर बीजेपी को क्यों आपत्ति होगी. जेडीयू का बिहार में हम लोगों के साथ तालमेल है. जेडीयू पहले भी बिहार से बाहर गुजरात सहित कई स्थानों पर चुनाव लड़ चुका है"- संजय टाइगर, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

ये भी पढ़ें: 'लोगों में घटी नीतीश कुमार की लोकप्रियता, इसलिए अधिकारियों को भाषण सुनने का फरमान जारी'

आपको बताएं कि बिहार से बाहर दिल्ली में ही जेडीयू का 2 सीटों पर पिछले विधानसभा में बीजेपी के साथ तालमेल हुआ था, हालांकि दोनों सीटों पर पार्टी चुनाव हार गई था. अब अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में भी बीजेपी से तालमेल करने की कोशिश में जेडीयू लगा हुआ है लेकिन जिस तरह से पार्टी ने एमसीडी चुनाव लड़ने की घोषणा की है, उससे साफ है कि बीजेपी को आप और अन्य दलों के साथ-साथ अपने सहयोगियों से भी दो-दो हाथ करना पड़ सकता है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details