पटना:दिल्ली नगर निगमके 272 वार्ड में अगले साल चुनाव होना है. चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है. बीजेपी वहां पिछले 15 सालों से नगर निगम पर कब्जा जमाए हुए है. अगले साल होने वाले चुनाव के लिए भी पूरी ताकत लगा रही है. वैसे तो बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती दो बार से विधानसभा चुनाव जीतने वाली आम आदमी पार्टी से है. जिसने पिछले दिनों पांच वार्डों में हुए उपचुनाव में से चार पर कब्जा जमाया है, लेकिन पार्टी के लिए बिहार में उसका सहयोगी जेडीयू ने भी परेशानी बढ़ा दी (JDU Will Challenge BJP in Delhi) है.
ये भी पढ़ें: 'विशेष दर्जे' पर BJP-JDU में तकरार, बोले सांसद- 'NDA से गठबंधन तोड़ेंगे नीतीश.. तो पूरी पार्टी देगी साथ'
दरअसल, जेडीयू दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ेगा (JDU Will Contest MCD Elections). बिहार के जल संसाधन मंत्री और दिल्ली जेडीयू के प्रभारी संजय झा ने खुद इसका ऐलान कर दिया है और यह भी कहा है कि जब दिल्ली की पार्टी बिना काम किए गोवा और अन्य स्थानों पर चुनाव लड़ रही है तो हमारी पार्टी तो पुरानी पार्टी है.
पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी के साथ जेडीयू का गठबंधन (JDU Alliance With BJP in Delhi) था, लेकिन आने वाले एमसीडी चुनाव में सीटों को लेकर समझौता होगा या नहीं, अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. दिल्ली में चुनाव लड़ने पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि पिछली बार भी हम लोगों ने वहां चुनाव लड़ा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के विचार और विकास कार्यों को लेकर हम लोगों ने कई राज्यों में चुनाव लड़ा है. कई जगह विधायक भी चुनकर आते रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के साथ तालमेल भी करते हैं और बिना तालमेल के भी चुनाव लड़ते रहे हैं.
"पिछली बार भी हम लोग चुनाव लड़े थे. हमारे नेता के विचार और कामों को लेकर हम लोग कई राज्यों में चुनाव लड़ते रहे हैं और विधायक भी चुनकर आते रहे हैं. कई स्थानों पर हम बीजेपी के साथ तालमेल भी करते हैं और बिना तालमेल के भी चुनाव लड़ते रहे हैं"- अभिषेक झा, प्रवक्ता, बिहार जेडीयू