पटना : जनता दल यूनाइटेड 24 जनवरी को अति पिछिड़ों को लुभाने के लिए भव्य तरीके से कर्पूरी जयंती कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. पहले ये कार्यक्रम रद्द हुआ था लेकिन कार्यकारिणी की बैठक के बाद पटना में इस कार्यक्रम को मनाने को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है.
कर्पूरी ठाकुर जयंती मनाएगी जेडीयू : ऐसे तो यह कार्यक्रम पहले से तय था, लेकिन पिछले दिनों अचानक पार्टी की ओर से पटना की जगह जिला स्तर पर कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया. जब मामला टला तो ठंड को एक बड़ी वजह बताया गया. लेकिन, अब पार्टी ने अचानक जिला के स्थान पर पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान पर ही करने का फैसला लिया है.
जदयू के एमएलसी संजय गांधी का कहना है कि ''कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ था, पार्टी नेताओं ने बैठकर फैसला लिया था कि पटना की जगह जिला में ही कार्यक्रम किया जाए. लेकिन मुख्यमंत्री ने निर्देश किया कि जब पटना में कार्यक्रम का फैसला लिया गया है तो पटना में ही कार्यक्रम होना चाहिए.''
मंत्री जमा खान ने कहा कि ''पार्टी मुख्यालय में कार्यक्रम होगा तो इससे मैसेज भी जाएगा. इसलिए कार्यक्रम पटना में ही करने का निर्णय लिया गया है. क्योंकि सभी जिला अध्यक्ष के तरफ से भी यह बात पार्टी नेतृत्व को कहा गया था.''