पटना: भारत सरकार के आम बजट का अलग-अलग क्षेत्रों के लोग अपने-अपने तरीके से विश्लेषण करने में लगे हैं. बिहार में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी जदयू ने बजट का स्वागत किया है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत को लेकर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से बिहार को भी कई क्षेत्रों में लाभ मिलेगा.
'रेल परियोजना से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई बड़ी घोषणाएं हुई है. आम बजट को लेकर डबल इंजन सरकार होने के कारण लोगों काफी उम्मीदें थी कि बिहार के लिए बजट में कुछ विशेष प्रावधान होगा. इस तरह की अलग से कोई घोषणा बिहार के लिए तो नहीं की गई है. लेकिन जो बड़ी घोषणाएं हुई है उसका लाभ बिहार को भी मिलेगा.' -अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जदयू