पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. तीन चरणों में चुनाव होगा. चुनाव का बिगुल बजते ही जेडीयू ने इसका स्वागत किया है. जेडीयू नेतओं ने कहा कि पार्टी 24x7 चुनावी मोड में है.
जेडीयू के नेता अजय आलोक ने कहा कि इस चुनाव की विशेषता होगी कि कोरोना के साथ सामाजिक कोरोनाओं का भी अंत होगा. होटवार जेल से चलकर आ रही है चुनाव और किसानों के ट्रैक्टर पर कमीशन खाने वालों का भी अंत ये चुनाव करेगा.
एनडीए है एकजुट
इसके अलावा जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा चुनाव के लिए हम लोग पूरी तरह तैयार है. वहीं, एनडीए में लोजपा को लेकर संशय की स्थिति पर उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है और जब वरिष्ठ नेता बैठेंगे तो मामले का समाधान हो जाएगा. इस चुनाव में एनडीए बड़ी जीत हासिल करेगा.
चुनाव आयोग के लिए चुनौती
बता दें कि चुनाव आयोग के लिए बिहार विधानसभा का चुनाव हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. इस बार तो कोविड-19 में किसी प्रदेश में यह पहला विधानसभा का चुनाव हो रहा है. ऐसे चुनाव आयोग की तरफ से कई तरह की तैयारी की गई है, फिर भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के साथ कोरोना महामारी से बचाव भी इस चुनाव में आयोग के लिए बड़ी चुनौती होगी. हालांकि इस बार के चुनाव को लेकर कई गाइडलाइंस जारी किए हैं.