पटना:नागरिकता संशोधन अधिनियम, एनपीआर और एनआरसी को लेकर देश में लगातार विरोध जारी है. वहीं, प्रधानमंत्री की बातचीत की पहल करने के निर्णय पर जेडीयू ने फैसले का स्वागत किया है.
विवादित मुद्दों पर PM के बातचीत की पहल का JDU ने किया स्वागत - JDU
प्रधानमंत्री के फैसले का मंत्री अशोक चौधरी ने स्वागत करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में यही स्वस्थ्य परंपरा है. साथ ही कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने एनपीआर और एनआरसी पर अपनी स्पष्ट राय रख दी है.
अशोक चौधरी ने किया फैसले का स्वागत
बता दें कि बिहार के विपक्षी दलों के साथ ही जेडीयू भी एनआरसी और एनपीआर को लेकर आपत्ति जाहिर कर चुकी है. वहीं, प्रधानमंत्री की ओर से बातचीत के जरिए समस्या समाधान के निर्णय का बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने जमकर सराहना की है.
'सरकार को माननी चाहिए जायज मांगे'
प्रधानमंत्री के फैसले का मंत्री अशोक चौधरी ने स्वागत करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में यही स्वस्थ्य परंपरा है. सीएम नीतीश कुमार ने एनपीआर और एनआरसी पर अपनी स्पष्ट राय रख दी है. इस पर विमर्श होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जायज मांगे माननी चाहिए.