पटनाः राजधानी पटना सहित कई जिलों में 16 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों की गतिविधियां बढ़ गई थी. ऐसे में लॉकडाउन का असर तमाम राजनीतिक दलों पर भी पड़ने वाला है. जेडीयू प्रेदश कार्यालय में भी इसका प्रभाव दिखा, लेकिन पार्टी वर्चुअल संवाद कार्यक्रम लगातार चल रहा है और आगे भी संचालित होते रहेगा.
पटनाः लॉकडाउन में भी जारी रहेगा JDU का वर्चुअल चुनावी अभियान - वर्चुअल संवाद कार्यक्रम
जेडीयू ने 7 जुलाई से वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत की है. जो कि लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहेगा. पार्टी का यह वर्चुअल कार्यक्रम सितंबर तक चलेगा.
विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की ओर से 7 जुलाई से वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. यह सितंबर तक लगातार चलेगा. पिछले 3 दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह ने फेसबुक लाइव के माध्यम से छात्र जेडीयू, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ के बैनर तले संवाद किया. पार्टी की तैयारी 7 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होने वाली रैली को लेकर है.
अपने आवाज से आरसीपी सिंह करेंगे फेसबुक लाइव
11 जुलाई को युवा जेडीयू के वर्चुअल संवाद को लेकर राजधानी पटना में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह अपने आवास से ही दिन के 12 बजे से फेसबुक लाइव करेंगे.