बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 जून को होगा JDU का वर्चुअल सम्मेलन, जिलाध्यक्ष से लेकर सभी प्रभारी होंगे शामिल - RCP Singh

बिहार में कोरोना (Corona Infection) के खिलाफ जंग में जदयू की ओर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसको गति देने के लिए 20 जून को दोपहर 11 बजे से बिहार प्रदेश जदयू वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Jun 15, 2021, 7:50 PM IST

पटना:बिहार मेंकोरोना (Corona Infection) के खिलाफ जागरुकता अभियान को गति देने के लिए 20 जून को दोपहर 11 बजे से बिहार प्रदेश जदयू (JDU) का वर्चुअल सम्मेलन होगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत सभी जिलों के पदाअधिकारी शामिल होंगे. साथ ही सभी जिलाध्यक्ष, सभी जिलों के मुख्य प्रवक्ता, सभी लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-बंगले का हकदार कौन? LJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला

"राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के नेतृत्व में हमें कोरोना के खिलाफ पार्टी के जागरुकता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाना है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है, इससे लोगों को अवगत कराना बेहद जरूरी है. जदयू के सभी प्रकोष्ठों को निर्देश दिया गया है कि वे घर-घर जाकर लोगों के बीच इसको लेकर फैले अफवाह को दूर करें."-उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष

नि:स्वार्थ सेवा पहली प्राथमिकता
उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोरोना काल में हुए अभूतपूर्व कार्यों की जानकारी नीचे तक पहुंचे. इसके बाद हम इसका लाभ दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर जन-जन तक पहुंचाएं.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की पहचान कई मायनों में बाकी पार्टिंयों से अलग है. कोरोना काल में लोगों की नि:स्वार्थ सेवा हमारी पहली प्राथमिकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details