बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU छात्र संघ चुनाव में जदयू की जीत दर्शाता है कि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता युवाओं में बढ़ी है-ललन सिंह - पीयू छात्र संघ चुनाव में जदयू का कब्जा

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में छात्र JDU ने अपना झंडा गाड़ा. आनंद मोहन सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष (Student JDU Anand Mohan became president ) बने. अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र जेडीयू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. जदयू छात्र इकाई के शानदार प्रदर्शन पर ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता युवाओं में बढ़ी है.

ललन सिंह
ललन सिंह

By

Published : Nov 20, 2022, 3:51 PM IST

पटना:पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में केंद्रीय कमेटी में 5 में से 4 पदों पर जदयू ने कब्जा (JDU captures PU student union elections) जमाया है. जदयू छात्र इकाई के शानदार प्रदर्शन से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के नेता गदगद हैं. ललन सिंह ने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है. पटना विश्वविद्यालय के छात्रों को भी सही फैसला लेने पर बधाई दी है.

इसे भी पढ़ेंः PU छात्र संघ चुनाव: अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र JDU का कब्जा, जेडीयू के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, ABVP के खाते में महासचिव का पद


नीतीश कुमार छात्रों के बीच पॉपुलरः ललन सिंह ने कहा पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट इस बात को दर्शाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों और नौजवानों के बीच पॉपुलर हैं. यहां रोजगार का सृजन हो रहा है. यही सबसे बड़ा कारण है. दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक उम्मीदवार को छोड़कर सभी पराजित हुए हैं. यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी दूर करने की जो बात की थी उसे पूरा नहीं कर सके हैं. ललन सिंह ने कहा कि आज महंगाई बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन इन्हें ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा भी नहीं करना चाहते हैं.

कुढ़नी में जीत का दावाः कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन के सभी लोग वहां प्रचार में जाएंगे. हम लोगों की जीत पक्की है. जनता जानती है कि वहां कौन 'बी' टीम है. संजय जायसवाल और सुशील मोदी के बयान पर कुछ भी बोलने से मना किया. कहा, कि दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है कितना जवाब दिया जाए.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः VIP और ओवैसी की पार्टी ने BJP और महागठबंधन की बढ़ाई टेंशन

छात्र संघ चुनाव संपन्नः शुक्रवार को मतदान के बाद देर शाम से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया शनिवार सुबह 4:30 बजे समाप्त हुई. इस चुनाव में छात्र जेडीयू का सेंट्रल पैनल के 5 पदों में 4 पदों पर कब्जा (Student JDU won four seats in PU student union election) हुआ. छात्र जेडीयू की ओर से अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन, उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य, जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर संध्या कुमारी और कोषाध्यक्ष के पद पर रविकांत ने जीत दर्ज की. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से विपुल कुमार ने महासचिव के पद पर जीत दर्ज की.


'पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट इस बात को दर्शाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों और नौजवानों के बीच पॉपुलर हैं. यहां रोजगार का सृजन हो रहा है. यही सबसे बड़ा कारण है. दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक उम्मीदवार को छोड़कर सभी पराजित हुए हैं. यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी दूर करने की जो बात की थी उसे पूरा नहीं कर सके हैं'- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू


ABOUT THE AUTHOR

...view details