बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार हैं व्यवहारिक समाजवाद के प्रणेता- राम बच्चन राय - JDU District Level Training Camp

पटना में जेडीयू का तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इस शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनाव में खोए हुए अपनी सियासी जमीन को वापस हथियाने को लेकर जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं को टिप्स दे रहे हैं.

प्रशिक्षण शिविर
पटना में जदयू

By

Published : Feb 20, 2021, 3:38 PM IST

पटना: गठबंधन में बड़े भाई की भुमिका से छोटे भाई की हैसियत में आने वाली जदयू भीभाजपा की तर्ज पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है. पटना में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता संगठन विस्तार, पार्टी की नीति और विचारधारा से रूबरू करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में ढूंढा जा रहा पेट्रोल का विकल्प, जो दुनिया में सबसे सस्ता होगा : अश्विनी चौबे

जिला स्तर के कार्यकर्ता आमंत्रित
पार्टी दफ्तर के कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी और मुख्य प्रवक्ता को आमंत्रित किया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं को समाजवाद के गुर सिखाए जा रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और राम बच्चन राय सरीखे नेता कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: पटना: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी, लोगों में आक्रोश

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में 22 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी दफ्तर आएंगे. साथ ही तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को समाजवाद का पाठ पढ़ाएंगे.

वरिष्ठ नेताओं ने दिए कार्यकर्ताओं को टिप्स
मुख्य वक्ता राम बच्चन राय ने कहा कि जेपी लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर पार्टी की बुनियाद खड़ी हुई है. नीतीश कुमार ने महान नेताओं के सिद्धांतों को आत्मसात किया है. आज की तारीख में नीतीश कुमार व्यावहारिक समाजवाद के प्रणेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं. रामबच्चन राय ने कहा कि नीतीश कुमार ने व्यवहारिक समाजवाद के जरिए बिहार को शिखर पर लाने का काम किया है. कार्यकर्ताओं को भी नीतीश कुमार के सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details