सम्राट के ताबड़तोड़ हमले से जेडीयू परेशान पटना :भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लगातार नीतीश सरकार को लेकर आक्रामक हैं. उनके बयान से परेशान होकर जदयू ने भारतीय जनता पार्टी को एक तरीके से धमकी दी है. दरअसल, बिहार में नीतीश कुमार का आधार वोट बैंक 'लव-कुश' है. एक राजनीति के तहत भाजपा ने कुशवाहा वोट बैंक में सेंधमारी के लिए सम्राट चौधरी को आगे किया है. सम्राट चौधरी को जबसे प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिली है, तब से वह महागठबंधन सरकार को लेकर आक्रामक दिख रहे हैं. चर्चा है कि लीगल नोटिस भेजने के बाद भी सम्राट चौधरी को रोक पाने में जेडीयू एक तरह से लाचार दिख रही है. इसलिए उसने धमकी वाला तरीका अख्तियार किया है..!
ये भी पढ़ें- New Parliament House: 'पीएम मोदी कौन होते हैं उद्घाटन करने वाले', बोले ललन सिंह- इतिहास बदलना चाहती है BJP
सम्राट के ताबड़तोड़ हमले से जेडीयू परेशान: दरभंगा में भी सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री बताया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कल्याण बिगहा भेज देंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नांडिस को भी धोखा देने का काम किया था. आपको बता दें कि सम्राट चौधरी के बयान से जदयू परेशानी में है. मटन चावल भोज के बाद भी सम्राट चौधरी ने तल्ख टिप्पणी की थी. बिहार में शराबबंदी कानून का हवाला देकर नीतीश सरकार को घेरा था. सम्राट चौधरी के बयान के बाद जदयू ने कानूनी लड़ाई शुरू कर दी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लीगल नोटिस भिजवाया था.
जे़डीयू की बीजेपी आलाकमान को धमकी..! : जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने धमकी भरे लहजे में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से कहा है कि अपने प्रदेश अध्यक्ष पर लगाम लगाएं. नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लगातार अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. जदयू नेता ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह अपने नेताओं पर लगाम नहीं लगाएंगे, तो हम लोग भी आपके बड़े नेताओं को लेकर जहर उगलने का काम करेंगे.
''भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा साहब आपके बिहार प्रदेश अध्यक्ष लगातार अनर्गल बयान दे रहे हैं. हम आपसे यह स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि लगाम लगाइए अन्यथा आपके जो सबसे बड़े नेता हैं, उच्च पदस्थ नेता हैं उनके खिलाफ जहरीले और विषैले राजनीतिक रूप से जो बयान होते हैं, उसका सामना करना पड़ेगा''- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू