पटनाः राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) एक बार फिर से बिहार की राजनीति में सक्रिय होते दिख रहे हैं. लंबे समय से जेल की सजा काट रहे लालू यादव को पिछले साल जमानत मिली थी और जमानत के बाद लंबे समय से दिल्ली में रह रहे हैं. लेकिन अब लालू प्रसाद यादव बिहार आने वाले हैं और उसको लेकर सियासत भी शुरू है. जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि बिहार फिर से नरसंहार वाले जमाने में नहीं जाना चाहता.
यह भी पढ़ें-तेजप्रताप IN या OUT! तेजस्वी से लेकर तमाम नेता जवाब देने से क्यों काट रहे कन्नी?
'परिवार में जिस प्रकार से सत्ता के लिए घमासान है, उसके कारण बेचैनी बढ़ी है. बिहार के लोग अब नरसंहार वाले जमाने में नहीं जाना चाहते हैं. बिहार में बहुत कुछ बदल गया है. अब कहीं खोजने पर भी लालटेन नहीं मिलेगा. हर जगह बल्ब दिखेगा. लालू प्रसाद यादव बहुत दिनों से जेल में थे तो इसलिए उन्हें बहुत सारी चीजों की जानकारी नहीं होगी. यहां की सड़कें अब बेहतर हो चुकी हैं. गांव के खेतों तक फीडर लगाया गया है. 420 के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के आने का कोई असर होने वाला अब नहीं है.'-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू