बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चर्चित मैगजीन के कवर पर तेजस्वी की तस्वीर, JDU का तंज- वंशवादी राजनीति में मिली उपलब्धि - etv bharat bihar news

चर्चित मैगजीन के कवर पेज पर तेजस्वी यादव की तस्वीर छपने के बाद जदयू नेता नीरज कुमार ने तंज (JDU Taunt On Tejashwi Photo On Magazine) कसा है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उन्हें वंशवादी राजनीति के रूप में मिली है.

नीरज कुमार ने तेजस्वी की उपलब्धि पर कसा तंज
नीरज कुमार ने तेजस्वी की उपलब्धि पर कसा तंज

By

Published : Jan 3, 2022, 9:05 PM IST

पटनाः देश के एक चर्चित मैगजीन के कवर पेज पर बिहार के युवा नेता व राजद विधायक तेजस्वी यादव की तस्वीर छापे (Tejashwi Photo On Magazine Cover Page) जाने के बाद बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. 100 प्रभावशाली युवाओं में तेजस्वी यादव को शामिल किए जाने पर आरजेडी नेता जहां इतरा रहे हैं, वहीं जदयू हमलावर हो गई है.

इसे भी पढ़ें- JDU की नसीहत- 'झारखंड के शिक्षा मंत्री से सीख लें तेजस्वी, पढ़ने की नहीं होती कोई उम्र'

जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि बिहार के ही कन्हैया कुमार और श्रेयसी का नाम भी इसमें शामिल है. उनका जिक्र क्यों नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जो उपलब्धि मिली है वह खेल के या शिक्षा के क्षेत्र में नहीं बल्कि वंशवाद राजनीति के क्षेत्र में मिली है. इसलिए राजद को किसी मुगालते में नहीं रहना चाहिए.

तेजस्वी यादव अपने दल के नेता हैं. विपक्ष के नेता हैं इसलिए उनका नाम इस सूची में शामिल है. वंशवादी राजनीति के चलते कम उम्र में विपक्ष का नेता बन गये इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 100 प्रभावशाली युवाओं की सूची में शामिल हुए हैं.

नीरज कुमार ने तेजस्वी की उपलब्धि पर कसा तंज

इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप पर FIR के बाद जेडीयू का तंज- 'लालू परिवार के राजनैतिक DNA में है संपत्ति सृजन करना'

कवर पेज पर तेजस्वी के साथ अलग-अलग क्षेत्रों के क्रिकेटर स्मृति मंधाना, उद्यमी करण अडानी, अभिनेत्री तापसी पन्नू और रॉकेट निर्माता पवन चंदाना के नाम शामिल हैं. बता दें कि 100 प्रभावशाली युवाओं में तेजस्वी यादव के अलावा भाजपा विधायक और निशानेबाज श्रेयसी सिंह के साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के भी नाम हैं. इनकी चर्चा क्यों नहीं हो रही है.

बता दें कि उसी मैगजीन के अंग्रेजी संस्करण के कवर पेज पर तेजस्वी का चेहरा नहीं है. इस तस्वीर को साझा करते हुए नीरज कुमार ने निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'गलती किसी से भी हो सकती है. अंग्रेजी संस्करण के कवर पेज से 1 ही खास व्यक्ति का चेहरा क्यों गायब? सच का एहसास हुआ, वो जाने माजरा क्या है?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details