बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र को लेकर JDU ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- निभाए जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका - विधानसभा सत्र

बिहार विधानमंडल सत्र को लेकर जदयू ने विपक्ष पर निशाना साधा है. राजीव रंजन का कहना है कि विपक्ष को कोहराम मचाने की जगह जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए.

PATNA
PATNA

By

Published : Aug 2, 2020, 12:20 PM IST

पटनाःबिहार विधानमंडल सत्र को लेकर जदयू ने विपक्ष पर निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि कई विधेयक इस सत्र में पास कराना है और जनहित के मुद्दे को लेकर विपक्ष को जिम्मेदार विपक्ष का आचरण निभाना चाहिए. मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है और आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है.

विधानसभा सत्र
राजीव रंजन ने कहा कि मानसून सत्र जनहित के मुद्दे को लेकर महत्वपूर्ण सत्र है. ऐसे में विपक्ष को कोहराम मचाने की जगह जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए. मानसून सत्र में कई विधेयक पास होंगे और जनहित के मुद्दों पर भी चर्चा होगी, तो अपनी बात सदन के अंदर विपक्ष रखे सरकार उसका जवाब देगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

एक दिन का मानसून सत्र
जदयू प्रवक्ता का कहना है कि यह अंतिम सत्र है. इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है. बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र एक दिन का होगा और यह सर्वदलीय बैठक में ही फैसला हो चुका है. छोटे सत्र को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है.

सरकार को घेरने की कोशिश करेगा विपक्ष
बता दें कि मानसून सत्र इस बार बदला-बदला होगा, क्योंकि यह ज्ञान भवन में होने जा रहा है. लेकिन कोरोना और बाढ़ को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा, यह भी तय है. चुनावी साल है और चुनाव से पहले अंतिम सत्र है, तो इसलिए इस सत्र का महत्व और बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details