पटनाःसमाजवाद और परिवारवाद को लेकर पीएम मोदी से सीएम नीतीश की तारीफ (PM Modi praised CM Nitish Regarding Socialism) करने के बाद बिहार की राजनीति गरम हो गई है. पीएम की यह तारीफ आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari Statement On CM Nitish) को रास नहीं आई और उन्होंने बड़ा बयान दे दिया. इसपर अब जेडीयू शिवानंद तिवारी पर हमलावर हो गया है. कहा कि यह शिवानंद तिवारी की बेचैनी को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें- 'PM मोदी ने की CM नीतीश के घाव भरने की कोशिश, बिहार के BJP नेता लगातार कर रहे थे अपमानित'
शिवानंद तिवारी के बयान के बाद जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा 'प्रधानमंत्री जी ने नीतीश कुमार जी से प्रभावित होकर उन्हें सच्चा समाजवादी नेता बताया है. क्योंकि उन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य को राजनीति में मौका नहीं दिया. इस पर शिवानंद तिवारी जी का बयान उनकी बेचैनी को दर्शाता है. यह इसलिए क्योंकि वे जिस पार्टी में चाटुकारिता की राजनीति कर रहे हैं, वह वंशवाद और परिवारवाद का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने की अपने दोस्त की जमकर तारीफ, कहा- समाजवाद का मतलब नीतीश कुमार
अभिषेक झा ने कहा कि शिवानंद तिवारी जी खुद भी परिवारवाद और वंशवाद के प्रतीक हैं. अपने पिता से राजनैतिक विरासत ली और अब पुत्र को यह विरासत सौंपकर समायोजित करने के लिए बेचैन है. इनको यह बताना चाहिए कि इन्होंने अपने पिता पर और इनके पुत्र ने इन पर इस राजनैतिक मौके के लिए कितना दबाव बनाया था?