पटनाः बिहार विधानसभा में सिर्फ बिहार से ही नहीं झारखंड से भी सियासत हो रही है. इसका मुख्य कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची जेल में बंद हैं. लालू प्रसाद से मिलने के लिए बिहार के नेता लगातार वहां पर दरबार लगा रहे हैं. जिस पर जदयू ने ऐतराज जताया है.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है और झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड सरकार को लालू प्रसाद ही चला रहे हैं. नीरज कुमार के इस बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू और बीजेपी के नेताओं को सपने में भी लालू प्रसाद ही दिखते हैं. इसलिए सुबह से लेकर शाम तक लालू परिवार की माला जपते रहते हैं.
जदयू ने राजद पर बोला हमला
कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है. उससे पहले टिकट की चाह रखने वाले नेता लगातार पार्टी के बड़े नेताओं के यहां दरबार लगा रहे हैं. इसी कड़ी में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले नेता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के लिए रांची में दरबार लगा रहे हैं. लेकिन उन नेताओं की दरबारी के कारण बिहार की सियासत गर्म होती नजर आ रही है.