पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. सोनिया गांधी सभी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज बैठक करने वाली हैं. इस बैठक पर सत्ताधारी दल के नेताओं की भी नजर है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मजदूरों के नाम पर आगामी चुनाव को लेकर बैठक की जा रही है.
सोनिया गांधी की बैठक पर JDU का निशाना, कहा- मजदूरों के नाम पर बिसात बिछाने की है तैयारी - bihar lokcdown news
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना संकट काल में अभी तक विपक्ष का रवैया नकारात्मक रहा है. इस बैठक से बिहार में किस को क्या मिलेगा, तय किया जाएगा. लेकिन कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि मजदूरों के लिए कांग्रेस शासित राज्यों और दूसरे राज्यों में उन्होंने क्या किया है?
मजदूरों के लिए क्या किया?
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा सोनिया गांधी विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में मजदूरों के नाम पर बिसात बिछाने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में अभी तक विपक्ष का रवैया नकारात्मक रहा है. इस बैठक से बिहार में किस को क्या मिलेगा, तय किया जाएगा. लेकिन कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि मजदूरों के लिए कांग्रेस शासित राज्यों और दूसरे राज्यों में उन्होंने क्या किया है?
विपक्ष की एकजुटता का चलेगा पता
बता दें कि सभी दल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लगातार बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के स्तर पर भी एनडीए नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक हो चुकी है. सोनिया गांधी की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता का भी पता चलेगा.