पटना : लोजपा सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) गुरुवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल से शासन करने वाले मुख्यमंत्री (CM Nitish) को बिहार के बारे में कुछ नहीं पता है क्योंकि वो सड़क मार्ग से कभी भी निकल कर बिहार का दौरा नहीं करते हैं. इस पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि चिराग को विरासत में राजनीति मिली है. सिर्फ वे अनर्लगन बयानबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाने में जुटी LJP, चिराग के साथ आए दर्जनों नेता
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने पलटवार कर कहा है कि अनुकंपा के आधार पर राजनीति कर रहे चिराग से ना ही पार्टी संभल रही है ना ही अपना परिवार संभल रहा है. उल्टे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर समय-समय पर वे अनर्गल बयान देते रहते हैं जो कि गलत है. जनता सब देख रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के विकास को लेकर क्या-क्या कर रहे हैं.
'चिराग पासवान जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं उसका क्या परिणाम हुआ है. विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अलग रास्ता अख्तियार किया था परिणाम सामने है. जनता ने उन्हें हार का मुंह दिखाया है. इसके वाबजूद वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.':- अभिषेक झा, जेडीयू प्रवक्ता
इसे भी पढ़ें :Pegasus Phone Tapping Case: बोले चिराग- 'अगर ऐसा हुआ है तो गलत है, ये जांच का विषय'
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने साफ- साफ कहा कि चिराग पासवान को खुद पहले ये बताना चाहिए कि क्या वो अपने लोकसभा क्षेत्र में इतने दिनों में 100 दिन भी जनता के साथ बिताए हैं. कभी अपने क्षेत्र की जनता का दुख दर्द समझे हैं. वो अपने क्षेत्र को लेकर क्या करते हैं, ये जमुई की जनता ही जानती हैं. उन्होंने साफ साफ कहा कि चिराग अपने राजनीतिक वजूद को बचाकर रखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अनर्गल बयानबाजी करते है. जनता भी सब जानती है और समय आने पर जनता इनको फिर से सबक सिखाएगी.