बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने PM मोदी के फैसले का किया समर्थन, कहा- कोरोना से बचने का नहीं कोई है दूसरा विकल्प - protect against corona virus

देशभर में लॉक डाउन लागू है. वहीं, बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू ने पीएम मोदी के इस फैसले का समर्थन करते हुए लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की है.

जदयू
जदयू

By

Published : Mar 25, 2020, 5:25 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए संपूर्ण भारत में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू ने पीएम के लिये गए फैसले को सही बताया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन की माने तो इस कदम के अलावा कोई और विकल्प है ही नहीं.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कोरोना वायरस विश्वभर में महामारी का रूप ले चुका है. इसपर नियंत्रण के लिए लॉक डाउन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है. पीएम नरेंद्र मोदी का फैसला बिल्कुल सही है. चीन और अन्य देशों में कोरोना ने कहर बरपाया है और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये विशेषज्ञों ने जो सुझाव दिए हैं, उन सब के आधार पर प्रधानमंत्री ने ये फैसला लिया है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें-सील किया गया UP-बिहार बॉर्डर, तैनात की गई है रैपिड एक्शन फोर्स

सभी करें सहयोग- राजीव रंजन
राजीव रंजन ने कहा कि लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए ही सरकार ने ऐसा फैसला लिया है. सभी को लॉक डाउन का सहयोग करना चाहिए.

  • प्रधानमंत्री के लॉक डाउन के फैसले का जहां सत्ताधारी दल के नेता सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं, विरोधी दल के नेता भी इसे सही बता रहे हैं. सभी लोगों को इसमें सहयोग करने की अपील भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details