बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'Y कैटेगरी की सुरक्षा क्यों चाहिए, BJP बताएगी.. लेकिन युवाओं की शंका दूर करना ज्यादा जरूरी' - बीजेपी नेताओं की वाई कैटेगरी सुरक्षा पर जेडीयू का बयान

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा कि बीजेपी नेताओं को सुरक्षा की जरूरत क्यों है, यह तो वही बताएंगे लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि देश के युवाओं के मन में भविष्य को लेकर यदि कोई शंका है तो उसे भी दूर करने की जरूरत है. इसके लिए सार्थक पहल होनी चाहिए.

बीजेपी नेताओं की वाई कैटेगरी सुरक्षा पर जेडीयू का बयान
बीजेपी नेताओं की वाई कैटेगरी सुरक्षा पर जेडीयू का बयान

By

Published : Jun 19, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Jun 19, 2022, 11:46 AM IST

पटना:अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath Protest) के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों डिप्टी सीएम समेत बिहार के 12 बीजेपी नेताओं को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया (CRPF Security to 12 BJP Leaders in Bihar) कराई है. इस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा कि मानकों के अनुसार ही उन्हें सुरक्षा दी गई है, इस पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. उन्होंने कहा कि अब सुरक्षा की उनको क्यों जरूरत है, यह तो वही बताएंगे लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि देश के युवाओं के मन में भविष्य को लेकर यदि कोई शंका है तो उसे भी दूर किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'BJP शासित राज्यों में गोली क्यों नहीं चलवा देते?' ललन सिंह का करारा जवाब सुनिए

"मानकों के अनुसार ही उन्हें सुरक्षा दी गई है, इस पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. अब सुरक्षा की उनको क्यों जरूरत है, यह तो वही बताएंगे लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि देश के युवाओं के मन में भविष्य को लेकर यदि कोई शंका है तो उसे भी दूर करने की जरूरत है. इसके लिए सार्थक पहल होनी चाहिए. युवा इस देश के भविष्य हैं. उनके मन में भविष्य को लेकर जो भी चिंता है, उसे दूर करना चाहिए"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें-Agnipath Scheme Protest: संजय जायसवाल के घर में ऐसे घुसे उपद्रवी, डरा देगा ये वीडियो

बिहार बीजेपी के 12 नेताओं को वाई कैटेगरी की सुरक्षा: केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बिहार के जिन 12 बीजेपी नेताओं को सीआरपीएफ की सुरक्षा (Y category security to 12 leaders of Bihar BJP) मुहैया कराई गई है, उनमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी, बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर, दरभंगा से विधायक संजय सरावगी, दीघा से विधायक संजीव चौरसिया, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल और बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल शामिल हैं. भाजपा विधायक विधायक श्रेयसी सिंह के गिद्धौर आवास लालकोठी की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें-Agneepath Protest: संजय जायसवाल- रेणु देवी के बेतिया आवास पर तोड़फोड़ और हंगामा


Last Updated : Jun 19, 2022, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details