पटना:अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath Protest) के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों डिप्टी सीएम समेत बिहार के 12 बीजेपी नेताओं को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया (CRPF Security to 12 BJP Leaders in Bihar) कराई है. इस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा कि मानकों के अनुसार ही उन्हें सुरक्षा दी गई है, इस पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. उन्होंने कहा कि अब सुरक्षा की उनको क्यों जरूरत है, यह तो वही बताएंगे लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि देश के युवाओं के मन में भविष्य को लेकर यदि कोई शंका है तो उसे भी दूर किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'BJP शासित राज्यों में गोली क्यों नहीं चलवा देते?' ललन सिंह का करारा जवाब सुनिए
"मानकों के अनुसार ही उन्हें सुरक्षा दी गई है, इस पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. अब सुरक्षा की उनको क्यों जरूरत है, यह तो वही बताएंगे लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि देश के युवाओं के मन में भविष्य को लेकर यदि कोई शंका है तो उसे भी दूर करने की जरूरत है. इसके लिए सार्थक पहल होनी चाहिए. युवा इस देश के भविष्य हैं. उनके मन में भविष्य को लेकर जो भी चिंता है, उसे दूर करना चाहिए"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू