पटना: बिहार सरकार ने जून महीने में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया था. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर घोटाला का आरोप लगाया था. तेजस्वी के आरोप पर जवाब देते हुए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 'जिनकी पहचान घोटालों से है. उन्हें हर जगह अनियमितता ही नजर आ रहा है'. बिहार में नीतीश सरकार के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है.
'भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार में कोई समझौता नहीं'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा जून और दिसंबर में रुटीन ट्रांसफर होते हैं. लेकिन राजद को हर जगह सियासत की पड़ी हुई है. जनता आरजेडी के रोल को बखूबी जानती है. उन्होंने कहा कि जिनकी संस्कृति में घोटाला हो और जिनकी पहचान घोटालों की विरासत से हो उन्हें हर जगह अनियमितता ही नजर आएगी. सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होने वाला है.