पटना: विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए निकले तेजस्वी यादव ने बढ़ते प्याज की कीमतों को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला. तेजस्वी के नीतीश पर हमला के बाद जदयू प्रवक्ता ने मोर्चा संभाला और कटाक्ष करते हुए कहा कि 'प्याज के बहाने चुनाव में अपनी हार को लेकर तेजस्वी अभी से ही आंसू बहाने में लगे हुए हैं.'
'महंगाई पर कांग्रेस से पूछे सवाल'
अभिषेक झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले प्याज की माला दिखाते हैं और महंगाई की बात करते हैं. लेकिन जब राजद ने केंद्र सरकार में कांग्रेस से हाथ मिलाया तब एक बार भी कांग्रेस से महंगाई को लेकर सवाल नहीं पूछा.
महंगाई को लेकर सवाल पूछने के समय तेजस्वी के पिता भ्रष्टाचार कर अकूत संपत्ति जमा करने में व्यस्त थे- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता
'सबकुछ जानती है जनता'
जदयू नेता ने आगे कहा कि पहले युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का सब्जबाग दिखाना और अब प्याज के बहाने नकली आंसू निकालकर जनता के बीच जाना. यह सब महज एक ढ़ोंग हैं. अभिषेक झा ने बताया कि जनता सबकुछ जान रही है.
गौरतलब है कि सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने प्याज की बढ़ी हुई किमतों को लेकर एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला था. जिसके बाद बिहार का चुनावी मुद्दा नौकरी के वादे के बाद अब महंगाई की ओर शिफ्ट होता दिख रहा है.