पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से जेडीयू नेता उत्साहित दिखने लगे हैं. चिराग पासवान के बयानों से कन्फ्यूजन पैदा हो रहा था. ऐसे में प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने की बात कहने से जेडीयू नेताओं को लगता है कि अब कोई कंफ्यूजन नहीं रह गया है. जेडीयू नेताओं का तो यहां तक कहना है कि जब देश के बेस्ट परफॉर्मर नरेंद्र मोदी और बिहार के बेस्ट परफॉर्मर नीतीश कुमार एक साथ हैं, तो उसका करिश्मा होना तय है और जीत का अंतर इस बार और बढ़ेगा.
'प्रधानमंत्री की सभा से कई कंफ्यूजन दूर'
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ रहा है, लेकिन एक तरफ चिराग पासवान तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव मुश्किलें पैदा कर रखी है. चिराग पासवान लगातार प्रधानमंत्री के नाम की चर्चा कर रहे थे, जिससे कंफ्यूजन पैदा हो रहा था. बीजेपी के नेता पहले से ही इस कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री की सभा के साथ जेडीयू नेताओं को लगता है कि अब कोई कंफ्यूजन नहीं रह गया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन और निहोरा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से नीतीश कुमार के साथ सभा की है, उससे एनडीए चुनाव में बेहतर करेगा और जीत का अंतर भी बढ़ेगा.