पटना: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादवकी गिरफ्तारी की खबर आने के बाद से ही बिहार में सियासत शुरू है. विपक्ष के साथ ही सत्ता में शामिल दल भी सरकार की ओर से की गई इस कार्रवाई पर रोष जता रहे हैं. विपक्ष के नेताओं ने इस कार्रवाई के बाद सरकार को तानाशाही करार दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पुलिस की कार्रवाई को सही बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें...पप्पू यादव को मिले 'भारत रत्न', रिहाई तक धरने पर बैठे रहेंगे: भाई दिनेश
'जनसेवा के नाम पर पप्पू यादव घटिया राजनीति कर रहे थे. कोरोना का गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन कर रहे थे. पप्पू यादव अपने आप को कानून व्यवस्था से ऊपर समझने लगे थे. पुलिस-प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में उनकी सही गिरफ्तारी की है'.- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू