बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आखिर JDU ने क्यों कहा... विपक्ष को नहीं देंगे राजनीति करने का मौका

जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सरकार की चिंता लोगों की जिंदगी को कोरोना से बचाने के साथ-साथ उनके जीवन-यापन की भी है. ऐसे मौके पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है ताकि सहमति से आगे की रणनीति बने.

By

Published : Apr 16, 2021, 4:36 PM IST

पटना
पटना

पटनाःबिहार में कोरोनारोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. रोजाना नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकारी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सरकार कोरोना को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रही है, कई फैसले भी लिये हैं. लेकिन अब सबकी नजर 17 अप्रैल को पटना में होने वाली सर्वदलीय बैठक पर है.

ये भी पढ़ेंः PMCH में 5 तो NMCH में 9 की मौत, CM नीतीश शाम को करेंगे हाईलेवल मीटिंग

सर्वदलीय बैठक से पहले लॉकडाउन की मांग
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर राज्यपाल की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक प्रस्तावित है. इस बीच कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक से पहले लॉकडाउन की मांग की है. जबकि आरजेडी ने सर्वदलीय बैठक बुलाने में देरी करने का आरोप लगाया है. वहीं, जदयू की ओर से कहा है कि लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है.

लोगों के जीवन के साथ-साथ उनके जीवन यापन के साधन को भी देखना होगा. हालांकि पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है कि सर्वदलीय बैठक में सभी की सहमति से आगे की रणनीति तय होगी.

सर्वदलीय बैठक बुलाने में सरकार ने देर कर दी है. जब हालात बिगड़ने लगे थे, उसी समय बैठक बुलानी चाहिए थी. लेकिय यह सरकार अपने मन की करती है. जिस तरह कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, सरकार को आपाकालीन बैठक बुलानी चाहिए थी.' - भाई वीरेंद्र, आरजेडी प्रवक्ता

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र

जेडीयू का पलटवार
वहीं, जदयू ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है. जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा, 'सरकार की चिंता लोगों की जिंदगी को कोरोना से बचाने के साथ-साथ उनके जीवन-यापन की भी है. ऐसे मौकों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सर्वदलीय बैठक इसलिए बुलाई गई है ताकि सबकी सहमति से आगे की रणनीति बनाई जा सके. कोरोना पर किसी को राजनीति करने का मौका नहीं दिया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details